UP News: गोंडा में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रशासन सख्त, अब उठाया ये कदम
गोंडा में आने वाले लोगों की रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप पर ट्रैकिंग और टेस्टिंग कराई जा रही है. वहीं साथ ही लगातार वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है.
UP News: गोंडा में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. कोरोना बुलेटिन के अनुसार प्रतिदिन 24 घंटे के अंदर 50 से 80 पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 356 तक पहुंच गई है. बीते दिनों जिले के स्वास्थ्य विभाग के मुखिया सहित जिला अधिकारी भी कोरोना पॉजीटिव हो चुके हैं.
फिलहाल तैयारियों को लेकर स्वास्थ विभाग एक्टिव मोड पर है. बाहर से आने वाले लोगों की रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप पर ट्रैकिंग और टेस्टिंग कराई जा रही है. लगातार वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है. 15 साल से 18 साल की उम्र के बच्चों को भी लगातार वैक्सीनेशन का काम चल रहा है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने क्या कहा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राधेश्याम केसरी ने जिले में बढ़ रहे कोरोना मरीजों के मामलों को लेकर तैयारियों के बारे में बताया कि स्वास्थ विभाग के पास तैयारियां पूरी हैं. पर्याप्त बेड हैं और कोविड-19 अस्पताल में बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई हो रही है.
उन्होंने कहा, आक्सीजन प्लांट है. 1500 एलपीएम का ऑक्सीजन कोविड अस्पताल में लगा हुआ है जो एक्टिव है. उत्पादन क्षमता की बात की जाए तो 1500 लीटर प्रति मिनट हैं. बाहर से आने वाले लोगों की ट्रेसिंग कराई जा रही है. रोडवेज बस स्टॉप और रेलवे स्टेशन पर लगातार आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है. जांच के बाद उनको उचित सलाह दी जा रही है.
ये भी पढ़ें:
UP News: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यूपी में 23 जनवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद, ये परीक्षाएं स्थगित