Gonda Crime News: गोंडा में तीन दोस्तों ने मिलकर की शख्स की हत्या, इलाके में फैली सनसनी
UP News: गोंडा के नगर कोतवाली क्षेत्र के धनौली बिजिलापुरवा गांव में तीन दोस्तों ने मिलकर अपने दोस्त की लाठी-डंडों से पीटकर निर्मम हत्या कर दी है.
Gonda Crime News: गोंडा के नगर कोतवाली क्षेत्र के धनौली बिजिलापुरवा गांव में तीन दोस्तों ने मिलकर अपने दोस्त की लाठी-डंडों से पीटकर निर्मम हत्या कर दी है. सूचना के बाद मौके पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य संकलन में जुटी हुई है. तो वहीं मृतक के पिता ने 3 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है.
दूसरी तरफ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम वाहन वैधानिक कार्रवाई में जुटी है. फिलहाल पुलिस की जांच और आरोपियों से पूछताछ के बाद यह स्थिति साफ हो पाएगी कि आखिरकार 3 लोगों ने 20 वर्षीय श्यामलाल को उसके घर से बुलाकर गांव के ही श्यामलाल की निर्मम हत्या कर शव को बाग में क्यों फेंका.
जानें- पूरा मामला
थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के धनौली बिजिलापुरवा गांव में ओम प्रकाश के घर वैवाहिक कार्यक्रम था, जिसमें 20 वर्षीय श्यामलाल प्रीतिभोज कार्यक्रम में गया हुआ था. रात हो जाने के बाद जब उसके पिता उसको बुलाने गए तो वहां पर मौजूद तीन दोस्त को घर पर आने नहीं दिया. तीसरी बार जब पिता ने बुलाने के लिए घर गए तो अपने बेटे को लाकर छत पर लिटा दिए. लेकिन उसका एक दोस्त फिर आकर उसको घर से बुला ले गए. उसके बाद से मृतक श्यामलाल घर से गायब था और सुबह जब गांव के बगल बाग में उसका शव मिला तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई मृतक पिता ने 3 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है, जिनमें बाबे नंनके और राहुल शामिल हैं. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर तीन लोगों को हिरासत में लेकर जांच में जुटी हुई है.
सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने दी ये जानकारी
वहीं पूरे मामले पर सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम का कहना है कि बच्चे श्यामलाल की डेड बॉडी मिली है इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. डेड बॉडी का पंचायत नामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई भी करवाई जा रही है.
ये भी पढ़ें-
Kanpur News: कानपुर के इस अस्पताल में फोर्थ क्लास कर्मचारी कर रहे हैं इलाज, नदारद हैं डॉक्टर