Gonda News: उत्तर प्रदेश (Uttar) के गोंडा (Gonda) में एक सोशल मीडिया पोस्ट (Social Media Post) को लेकर दो समुदायों के बीच जमकर बवाल मच गया. जिसके बाद गाड़ियों में तोड़फोड़ और पथराव की भी खबरें सामने आई. मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने भीड़ को खदेड़ कर मामले को शांत किया. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों की ओर से 24 लोगों को गिरफ्तार किया है. 


सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बवाल


ये पूरी घटना थाना खरगूपुर क्षेत्र के कस्बे की है. खबर के मुताबिक रिक्की नाम के शख्स ने अपने सोशल मीडिया पर दूसरे धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया था, जिससे नाराज होकर दूसरे समुदाय के लोगों ने युवक के घर पर हमला कर दिया और तोड़फोड़ की. इन लोगों ने युवक के घर पथराव भी किया. इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को खदेड़ते हुए हालात को नियंत्रित कर पूरे मामले को शांत किया. हालात की नजाकत देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, सीओ सिटी और सीओ सदर के साथ कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात की गई है. 


पुलिस ने 24 लोगों को किया गिरफ्तार


पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही जिन लोगों ने आरोपी के घर पर आकर तोड़फोड़ और पथराव किया उनके खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया है.


Mulayam Singh Yadav: यूपी की सियासत में हरफनमौला खिलाड़ी थे मुलायम सिंह, पढ़िए उनकी राजनीति का ये किस्सा


पुलिस अधीक्षक ने दी मामले की जानकारी


इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया है कि थाना खरगूपुर क्षेत्र में एक धर्म के युवक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर वायरल किया था जिस पर दूसरे धर्म के लोगों ने उसके घर आकर पथराव किया. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पथराव करने वालों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 


ये भी पढ़ें-


Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे की फिर बढ़ी मुश्किलें, अब ED ने जारी किया लुकआउट नोटिस