UP News: गोंडा (Gonda) जिला महिला अस्पताल में मिल रही शिकायतों को लेकर अपर स्वास्थ्य निदेशक ने सीएमएस को जमकर फटकार लगाई. यहां गर्भवती महिलाओं (Pregnant Women) से प्रसव करवाने के नाम पर मोटी रकम लिए जाने की शिकायत मिली है. अपर स्वास्थ्य निदेशक ने पूरे मामले में मरीजों के परिजनों से बातचीत की तो पूरा मामला सही मिला, इस दौरान पता चला कि तीन लोगों से पैसे लिए गए थे. वहीं महिला सीएमएस डॉ. सुषमा सिंह पर आरोप है कि वह मरीजों का फोन नहीं उठाती हैं.


यहां मरीजों को न ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं और ना ही अस्पताल के वार्डों में साफ-सफाई का पूरी तरह ख्याल रखा जा रहा है जिसकी लगातार शिकायत मिलने पर मंडल के अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ अनिल मिश्रा ने गोंडा के जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्हें मरीजों से पैसे लेने की शिकायत मिली. साथ ही बाहर से दवाएं लिखने का मामला भी संज्ञान में आया. यही नहीं निरीक्षण के दौरान उन्होंने वार्ड में भयंकर गंदगी देखकर कड़ी नाराजगी जाहिर की. साथ ही मरीजों के साथ किए जा रहे खिलवाड़ पर अस्पताल के सीएमएस को कड़ी फटकार भी लगाई. 


महिला सीएमएस के खिलाफ मिली थी गंभीर शिकायतें


मंडल के अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ अनिल मिश्रा ने लोगों की शिकायत पर गोंडा के जिला महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उनका हाल जाना.जिस पर उन्होंने पाया कि तीन मरीजों से डिलीवरी ऑपरेशन कराने के बाद पैसा लिया गया. साथ ही उन्हें बाहर से दवाएं भी लिखी गई जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की. जिसके बाद उन्होंने सीएमएस को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जिन मरीजों से पैसा लिया गया है उन्हें तत्काल पैसा वापस किया जाए वर्ना उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.  यही नहीं निरीक्षण के दौरान उन्हें जनरल और प्राइवेट वार्डों में भयंकर गंदगी मिली जिसको लेकर उन्होंने अस्पताल की सीएमएस डॉ सुषमा सिंह को कड़ी फटकार लगाई. साथ ही मरीजों से अवैध वसूली करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए. 


ये भी पढ़ें -


Rampur by-election: कांग्रेस नेता नवाब काजिम अली खान ने दिया BJP को समर्थन, बताई ये बड़ी वजह