Gonda News: गोंडा के जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार (DM Ujjawal Kumar) आज झंझरी क्षेत्र के कंपोजिट स्कूल (School) में निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उनका एक अलग ही रूप देखने को मिला, जब वो स्कूल का निरीक्षण करने के बाद बच्चों को पढ़ाते हुए भी नजर आए. डीएम छठी, सातवीं और आठवीं क्लास में गए और वहां हो रही पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और फिर उन्हें वो ब्लैक बोर्ड (Black Board) पर भी समझाते हुए दिखाई दिए. उन्होंने बच्चों से गणित के सवाल पूछे तो वहीं मानचित्र के बारे में भी जानकारी ली. 


अचानक स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम


दरअसल झंझरी शिक्षा क्षेत्र के सरकारी कम्पोजिट विद्यालय लक्ष्मणपुर जाट में अचानक कलेक्टर का काफिला रुका. कलेक्टर साहब ने अकेले बाकायदा स्कूल का निरीक्षण किया. साफ सफाई की व्यवस्था देखी, खाने की गुणवत्ता परखी, इसके बाद क्लास रूम में घुस गए और छात्र-छात्राओं को शिक्षा के गुरुमंत्र दिया. जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार ने बकायदा बच्चों की क्लास ली और उनको राष्ट्रगान का अर्थ और महत्व समझाया. जिलाधिकारी ने ब्लैक बोर्ड पर भारत का मानचित्र बनाकर राष्ट्रगान का वर्णन किया और कहा कि पूरे राष्ट्रगान में भारत के मानचित्र का जिक्र है. पूरे देश के महत्वपूर्ण शहरों के बारे में बताया गया है. 


डीएम ने खुद बच्चों को बोर्ड पर पढ़ाया


डीएम उज्जवल कुमार ने स्कूल में बच्चों की पढ़ाई, साफ सफाई और खान-पान को लेकर भी कई सवाल किए. इसके बाद वो कक्षा तीन में गए और वहां पर जाकर उन्होंने बच्चों का ब्लैक बोर्ड पर पढ़ाया. इस दौरान वो बच्चों को बहुत प्यार से समझाते हुए दिखाई दिए. उन्होंने बच्चों से भी खूब बातें की. यही नहीं डीएम ने बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता की जांच के लिए कविता सुनी, गिनती सुनी, इसके साथ ही स्कूल की टीचर्स और प्रिंसिपल को निर्देश दिए कि बच्चों को बहुत अच्छी तरह से पढ़ाया जाए और इनके खान-पान पर विशेष ध्यान रखा जाए. उन्होंने बच्चों को स्कूल की ड्रेस में आने के लिए भी प्रेरित करने के बारे में कहा. 


UP Politics: योगी के मंत्री दिनेश खटीक ने दिया इस्तीफा, अमित शाह को चिट्ठी लिखकर लगाया ये बड़ा आरोप


डीएम उज्जवल कुमार आंगनबाड़ी केंद्र में भी गए जहां पर उन्होंने बच्चों को बढ़ा रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका से बच्चों की जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भी बच्चों पर विशेष ध्यान देने और सारी सुविधाएं समय से मुहैया कराने के निर्देश दिए और कहा कि इसमें किसी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें-