Gonda News: यूपी के गोंडा में घाघरा (Ghaghra) और सरयू (Saryu) नदी में आई बाढ़ (Flood) की वजह से गोंडा-अयोध्या राजमार्ग (Gonda Ayodhya Highway) को जोड़ने वाली सड़क ढेमवाघाट पुल के पहले सड़क कटान के चलते क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसकी वजह से आवाजाही में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अब जबकि सरयू नदी का पानी थोड़ा नीचे उतरा है और खतरे के निशान से 9 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है ऐसे में डीएम उज्जवल कुमार ने इसका निरीक्षण किया और लोक निर्माण विभाग को जल्द से जल्द इसकी मरम्मत के निर्देश दिए हैं. 


गोंडा अयोध्या राजमार्ग की मरम्मत के निर्देश


गोंडा में बाढ़ की वजह से गोंडा-अयोध्या मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसकी वजह से आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. जिसके देखते हुए जिलाधिकारी ने आज यहां का दौरान किया और पीडब्ल्यूडी विभाग को सड़क की मरम्मत करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही ये एडवाइजरी जारी कर दी गई है कि भारी वाहन को आने-जाने पर रोक लगा दिया जाए. उस राजमार्ग पर छोटे वाहनों का आवागमन ही चल रहा है और बीते दिनों जब नेपाल में भारी बारिश होने के बाद घाघरा और सरयू नदी का जलस्तर काफी ऊपर था तो गोंडा के दो तहसील में इसका काफी असर देखने को मिला था. लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ गया गया था लेकिन अब जलस्तर कम होने से हालात में सुधार हो रहा है.


पीएफआई बैन पर सपा सांसद बर्क बोले- 'PFI की कोई देश विरोधी गतिविधि नहीं देखी, मुसलमानों के साथ खड़ी रहती है'


प्रशासन की ओर से जारी की गई ये एडवायजरी 


इस पूरे मामले पर जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बताया है कि कुछ दिन पहले जो नेपाल में बारिश हुई है उसकी वजह से घाघरा और सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया था. जिसकी वजह से तरबगंज के लगभग 19 गांवों में और करनैलगंज के दो ग्राम पंचायतों में बाढ़ आई थी. बाढ़ पीड़ितों को बचाव कार्य करते हुए राशन किट बांटा गया है. इसके अलावा राजमार्ग की मरम्मत के भी निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए एक एडवायजरी भी जारी की गई है कि भारी वाहनों को आने-जाने से रोका जाय. लोगों को सतर्क किया जा रहा है फिलहाल यहां से आवागमन न करें. 


ये भी पढ़ें-