Gonda Murder: यूपी के गोंडा (Gonda) में धानेपुर पुलिस (Police) ने 2 दिनों पहले बीसुही की नदी में मिले नाबालिग बच्चे के शव के मामले में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में मृतक बच्चे की बड़ी बहन और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही शव छुपाने में आरोपी की मदद करने वाले पिता को भी पुलिस तलाश रही है. दो दिन पहले बीसुही नदी में 12 साल के संदीप सिंह का शव मिला था, जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया था.
पुलिस ने किया हैरान करने वाला खुलासा
दरअसल थाना धानेपुर क्षेत्र के सीरबनकट गांव में बीते रविवार को संदीप घर से गायब हो गया था. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की. लेकिन 2 दिन बाद जब बीसुही की नदी में बच्चे का शव मिला तो हड़कंप मच गया. परिजनों के मुताबिक संदीप खेत की रखवाली के लिए घर से निकला था उसके बाद घर वापस नहीं लौटा था. उसके शव पर कई जगह चोट के निशान थे. मृतक की पहचान छुपाने के लिए चेहरे को तेजाब से जलाया गया था. यही नहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई.
Free Ration: यूपी में योगी सरकार अब नहीं देगी मुफ्त राशन, अब लोगों को चुकाने होंगे इतने रुपए
मृतक की बहन और प्रेमी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में संदीप की बड़ी बहन और उसके प्रेमी अमन वर्मा को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था. रविवार की शाम जब अमन, प्रेमिका से मिलने आया तो छोटे भाई संदीप सिंह ने उसका विरोध किया. जिसके बाद अमन ने बहन के सहयोग से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने अपने पिता के सहयोग से शव को बीसुही नदी में फेंक दिया. लेकिन दो दिन बाद जब उसका शव नदी में उतारते हुए मिला तो पूरी कहानी पलट गई. शव पर चोट के निशान और तेजाब से पुष्टि हुई की उसकी हत्या की गई है.
पुलिस ने इस मामले में आरोपी अमन और मृतक की बड़ी बहन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अमन की मदद करने वाले उसके पिता की तलाश कर रही है. लड़की को पुलिस ने बाल संरक्षण गृह भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-