Gonda Flood News: गोंडा में घाघरा नदी (Ghaghara River) खतरे के निशान से 1 मीटर से ऊपर बह रही है और घाघरा की सहायक नदियों का भी जलस्तर (Water Level) बढ़ा हुआ है जिससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. यहां के तरबगंज और कर्नलगंज तहसील क्षेत्र में नदी के किनारे बसे गांव टापू में तब्दील हो गए हैं और कई घरों में बाढ़ (Flood) का पानी घुस गया है जिसकी वजह से लोग पलायन को मजबूर हैं. हालात को देखते हुए डीएम उज्ज्वल कुमार ने बाढ़ खंड और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया और लोगों को हर संभव राशन किट व अन्य सामान उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया.


खतरे के निशान से 1 मीटर ऊपर घाघरा नदी
डीएम उज्जवल कुमार ने कहा कि घाघरा नदी खतरे के निशान से 1 मीटर ऊपर बह रही है. जिससे कई गांव में बाढ़ जैसे हालात हैं. जिला प्रशासन को बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव मदद पहुंचाने के लिए कहा गया है और जन सहयोग के साथ जनप्रतिनिधि भी इसमें बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं. जो भी गांव में फंसे हुए हैं उनको निकाल कर उचित स्थान पर भेजा जा रहा है. 


तीन तहसीलों में बाढ़ के हालात
घाघरा नदी में तीन बैराजों से मिलाकर लगभग 7 लाख  क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जिससे घाघरा समेत अन्य सहायक नदियां भी उफान पर हैं. नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. बाढ़ का पानी धीरे-धीरे गांव की तरफ बढ़ रहा है. कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के नकहरा के कई गांवों में बाढ़ का पानी आ गया है तो वहीं तरबगंज तहसील क्षेत्र में नदी के किनारे बसे गांव टापू में तब्दील होने के साथ गांव में पानी भर रहा है. नवाबगंज खेत में बने मरघट को पानी ने पूरी तरीके से अपने आगोश में ले लिया है. गोंडा में तीनों तहसील मिलाकर कई गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. जिला प्रशासन लोगों को राशन किट और मदद उपलब्ध कराने में जुटा हुआ है. 


IN PICS: इन 20 तस्वीरों में देखें, बॉलीवुड से लेकर दिग्गज नेताओं तक मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में कौन-कौन हुआ शामिल?


36 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित
लगातार हो रही बरसात से गोंडा सदर, तरबगंज और कर्नलगंज तहसील के कई गांवों की करीब 36 हजार जनसंख्या बाढ़ से प्रभावित हैं. सरकारी आंकड़े के अनुसार जिले की 3 तहसील बाढ़ से प्रभावित है. गोंडा सदर में 79, तरबगंज में 97, करनैलगंज में 1 ग्राम पंचायत बाढ़ से प्रभावित हैं. अगर मजरों की बात की जाए तो सदर में 278, तरबगंज में 114, करनैलगंज में 3 मजरे बाढ़ से प्रभावित है. तीनों तहसीलों में करीब 36008 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. तरबगंज तहसील में 12 और सदर तहसील में 3 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई है इसके अलावा तरबगंज में 89, सदर तहसील में 12 नावें लगाई गई हैं.


ये भी पढ़ें- 


Watch: मुलायम सिंह को याद कर बेहद भावुक हुए शिवपाल सिंह यादव, PM मोदी के साथ नेताजी के संबंधों पर कही दी बड़ी बात