Gonda Food Department Raid: उत्तर प्रदेश के गोंडा (Gonda) में दिवाली (Diwali 2022) और धनतेरस त्योहारों से पहले खाद्य विभाग (Food Department) की टीम ने मिलावटखोरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम लगातार अभियान चलाकर छापेमारी (Raid) कर मिलावटखोरों पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर बीती रात टीम ने बग्गीरोड बाजार में एक दुकान में छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की. टीम ने यहां से 1095 लीटर नकली सरसों का तेल बरामद किया है. इस तेल की कीमत करीब 1.17 लाख रुपये है. 


मिलावटखोरों पर फूड विभाग का शिकंजा


दीपावली पर्व पर खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए खाद्य विभाग की टीम ने धानेपुर थाना क्षेत्र के बग्गीरोड कस्बा में छापेमारी की. इस छापेमारी में पुलिस ने 1095 लीटर नकली सरसों का तेल बरामद किया है. इस तेल की कीमत करीब 1.17 लाख रुपये है. टीम ने राइस बॉर्न व तेल के नमूने भी एकत्र किए हैं. नकली खाद्य तेल बनाने वाली फैक्टरी को सील कर दिया गया है. यहां बाहर से सरसों का तेल लाकर के मैन्युफैक्चरिंग का काम किया जा रहा था. जांच के बाद दुकान में सरसों का एक दाना तक नहीं मिला. उसके बाद टीम ने पूरी दुकान को सीज कर तीन नमूने लेकर लैब के लिए भेज दिए हैं.


जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आएगी तब तक इनकी दुकान सीज करते हुए इनके काम को बंद रखा जाएगा. फिलहाल टीम लगातार छोटी मिठाई कारोबारियों की दुकानों से सैंपल लेकर कार्रवाई करने में जुटी हुई है. विभाग ने अब तक 14 नमूनों को जांच के लिए लैब भेजा है. 


जांच के लैब भेजे गए सैंपल


दिवाली के त्योहार को लेकर इस समय बाजार में मिलावटी खाद्य पदार्थों की भरमार है. इन नकली खाद्य पदार्थों को खुलेआम बेचा जा रहा है. इस मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम के लिए आज खाद्य विभाग की टीम ने धानेपुर थाना क्षेत्र के कस्बा बग्गीरोड में छापेमारी की. खाद्य टीम के विनय कुमार सहाय ने कहा कि फैक्ट्री से तेल व राइस बॉर्न का सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेजा गया है और फैक्ट्री को सील कर दिया गया है. पूरे जिले में अभियान चलाया जा रहा है और भी अभियान चला करके और भी मिलावटखोरों पर कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- PM Modi in Kedarnath: पीएम मोदी की हिमाचली टोपी और पहाड़ी पोशाक का यह है नाम, जानिए- क्या है परिधान की खासियत