Gonda News: गोंडा में शगुन किट के नाम पर खेल, 21 लाख रुपये डकार गए अधिकारी, सीएमओ से जवाब तलब
Gonda News: गोंडा में परिवार नियोजन के नाम पर दी जाने वाली किट में गड़बड़ी सामने आई है. यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लक्ष्य से कम शगुन किट पहुंची, जिसके बाद सीएमओ से जवाब तलब किया गया है.
Gonda News: गोंडा में परिवार नियोजन (Family Planning) के नाम पर नवविवाहिता को मिलने वाली किट के नाम पर खेल हो गया गया और इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब संयुक्त निदेशक से पूरे मामले की शिकायत की गई. शिकायत के आधार पर संयुक्त निदेशक ने सीएमओ (CMO) से जवाब तलब किया है और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) के चिकित्सा प्रभारी से परिवार नियोजन किट की सप्लाई और वितरण की संपूर्ण जानकारी मांगी गई है कि ड्रगस्टोर से उनके केंद्र पर कितने किट पहुंचे और क्या सही आदमी को किट पहुंचाए गए या केवल खानापूर्ति की गई.
शगुन किट के नाम पर हेरफेरी
दरअसल गोंडा में परिवार नियोजन किट के नाम पर बड़ा हेरफेर किया गया. सीएमओ की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मई माह में 12,508 किट भेजने का निर्देश दिया गया था लेकिन विभागीय अफसरों व ठेकेदारों की साठगांठ से सीएचसी को सिर्फ 5500 किट ही भेजी गई. प्रत्येक किट की खरीद कीमत तीन सौ रुपये है. इस तरह 7008 शगुन किट वितरण के लिए नही दी गई और इस तरह से 21.24 लाख रुपयों की बंदरबांट आपस में कर लिया गया. ये हालत गोंडा के लगभग हर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है.
लक्ष्य से कम दी गईं शगुन किट
स्वास्थ्य केंद्रों से इन शगुन किट को आशा के माध्यम से गांवों के नव दंपति जोड़ो को वितरित करना था. बीते सोमवार को संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं परिवार कल्याण के निरीक्षण में स्वास्थ्य केंद्रों को शगुन किट कम दिए जाने का मामला सामने आया था. करनैलगंज सीएचसी पर निरीक्षण करने पहुंचे जेडी ने जब बीसीपीएम (ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर) से किट के संबंध में जानकारी मांगी तो उन्होंने परिवार नियोजन के लिए दी जाने वाली शगुन किट कम संख्या में मिलने की बात कही. बताया कि उन्हें 648 के जगह केवल 286 किट देकर हस्ताक्षर करवा लिया गया.
करनैलगंज के अलावा सीएचसी मनकापुर में 576 की जगह 400 किट, सीएचसी बेलसर 812 की बजाय 460 किट, सीएचसी वजीरगंज में 755 की जगह 355 किट ही दी गई. इसी तरह सीएचसी रुपईडीह पर 964 की जगह 400 नई, सीएचसी छपिया में 715 के सापेक्ष 332 नई पहल किट दी गईं. अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी आधे से कम किट वितरण को मुहैया करायी गई.
सीएमओ से तलब की गई रिपोर्ट
वहीं इस पूरे मामले पर गोंडा के स्वास्थ्य विभाग की मुखिया डॉ रश्मि वर्मा ने कहा कि शगुन किट वितरण में गड़बड़ी मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसमें एडी साहब ने एक दो जगह चेक किया. वहां भी शगुन किट की कमियां मिली थी, जिस पर सभी चिकित्सा अधीक्षकों को पत्र जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही शगुन किट लाभार्थियों को ही मिले, उनका फोन नंबर व ये संपूर्ण जानकारी जल्द से जल्द सीएमओ कार्यालय में तलब की गई है. स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता है कि शुगन किट सही आदमी तक पहुंचे.
ये भी पढ़ें-