Gonda News: आपने ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) को लेकर लोगों को जागरुक करने के कई तरीके देखें होंगे लेकिन आज हम ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरुकता के लिए अनोखे स्टाइल के बारे में बताएंगे, जहां एक बुजुर्ग सिर पर हेलमेट पहनकर साइकिल चलाते हुए अलग तरीके से लोगों को नियमों की जानकारी दे रहे हैं. लोग अक्सर इन्हें 'हेलमेट बाबा' (Helmet Baba) के नाम से पुकारते हैं. ये बुजुर्ग जहां भी जाते हैं वहां ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) हेलमेट बाबा के माध्यम से चौपाल लगाकर लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देती है. गुरुवार को यूपी के गोंडा में भी हेलमेट बाबा की चौपाल दिखाई दी. 


हेलमेट बाबा के जरिए ट्रैफिक नियमों की जानकारी


गोंडा के चौराहे पर हेलमेट बाबा, अपर पुलिस अधीक्षक और यातायात पुलिस ने चौपाल लगाकर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी. इस दौरान वो लोगों से ये कहते हुए नजर आए "यातायात के नियम का पालन करें, अगर धीरे चलोगे तो मिलोगे दोबारा.. तेज चलोगे तो मिलोगे शमशान.." हेलमेट बाबा पिछले कई सालों से साइकिल पर हेलमेट पहनकर लोगों को जागरुक करते आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि 12 साल पहले औरैया में उनका एक्सीडेंट हो गया था. इसी से सबक लेते हुए अब वो साइकिल चलाते समय भी हेलमेट पहनते हैं. 


चौपाल लगाकर लोगों को किया जागरुक


हेलमेट बाबा का असली नाम रमेश प्रजापति है. गुरुवार को उन्होंने गोंडा के गुरु नानक चौराहे पर चौपाल लगाकर लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन वाले हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें और चार पहिया वाहन वाले सीट बेल्ट लगाएं अगर कभी दुर्घटना हो जाती है तो लोग अपनी गलती न मान कर पुलिस गुस्सा निकालते हैं. ये गलत है यातायात के नियम आपकी ही सुरक्षा के लिए बने हैं. 
Shahjahanpur News: एंबुलेंस नहीं मिली तो बीमार मां को ठेले पर लादकर 4 किमी चलकर अस्पताल ले गया बेटा, रास्ते में हुई मौत


वहीं इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने कहा कि हेलमेट बाबा यानी रमेश प्रजापति उन्नाव के कई जिलों से होते हुए आज गोंडा आए है. इसलिए पुलिस ने इनके साथ मिलकर लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी. ये हर जिले में हेलमेट लगाकर साइकिल चलाते हुए लोगों को यातायात के प्रति जागरुक कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें-