UP News: गोंडा (Gonda) जिला महिला अस्पताल (District Women Hospital) में नवजात शिशु की देखभाल के नाम पर मोटी रकम वसूलने का गोरखधंधा चल रहा है. परिजनों से स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में तैनात स्वास्थ्यकर्मी रकम की मांग करते रहते हैं. परिजनों को मजबूरन पैसा देना पड़ता है.
पैसा नहीं देने पर लौटा दिए जाते हैं परिजन
गोंडा के महिला अस्पताल में SNCU में बीमार नवजात शिशुओं को चिकित्सा सहायता देने के नाम पर 1000 से लेकर 2500 रुपये तक वसूले जा रहे हैं. अगर तीमारदार घूस की रकम देने में सक्षम नहीं होते हैं तो SNCU खाली ना होने का हवाला देकर कर्मचारी उन्हें लौटा देते हैं. इसके अलावा ये लोग प्राइवेट नर्सिंग होम से सांठगांठ कर नवजातों को वहां भर्ती करवा देते हैं जहां इनके तीमारदारों से मोटी रकम वसूली जाती है. इस वसूली का कमीशन महिला अस्पताल के एसएनसीयू के कर्मचारियों को देते हैं.
वहीं, पूरे मामले पर जिला महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सुषमा सिंह ने कहा है कि अभी तक पूरा मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया था. अब जानकारी मिलने पर जांच टीम बिठाई जाएगी. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें -