Gonda में महिला टीचर के अपहरण के 9 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, मां को सता रहा है ये डर
Gonda Crime News: गोंडा में शिक्षिका के अपहरण के मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं. पुलिस न तो मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर पाई है और न ही शिक्षिका को बरामद कर पाई है.
Gonda Crime News: यूपी के गोंडा (Gonda) में थाना नवाबगंज क्षेत्र में बीते 16 जुलाई को एक शिक्षिका के अपहरण के मामले में पुलिस (Police) के हाथ मुख्य आरोपी की पहुंच से दूर हैं और पुलिस अपहरण की गई शिक्षिका को भी बरामद नहीं कर पाई है. पुलिस ने केवल वाहवाही लूटते हुए इस घटना में उपयोग की गई सफारी गाड़ी, कार का मालिक और ड्राइवर को तो गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है लेकिन आज 9 दिन होने के बाद भी नवाबगंज क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी जिम संचालक को पकड़ नहीं पाई है.
शिक्षिका अपहरण मामले में पुलिस के खाली हाथ
दरअसल, 16 जुलाई को महिला टीचर अपने घर से बच्चों को पढ़ाने के लिए बैटरी रिक्शा से सहयोगी शिक्षकों के साथ स्कूल जा रही थी. तभी घात लगाए बैठे आरोपी शशांक सिंह ने चार पहिया वाहन से शिक्षिका का अपहरण कर लिया था. पहले तो नवाबगंज पुलिस ने पूरे मामले को दबाने की कोशिश की लेकिन जब शिक्षिका की मां ने डीआईजी और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई तो नवाबगंज पुलिस हरकत में आई और मुकदमा पंजीकृत मामले की जांच में जुट गई. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ इस मामले में खाली ही हैं.
पीड़िता की मां ने जताई ये आशंका
पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी के दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें से एक पड़ोसी जनपद अयोध्या का रहने वाला है और दूसरा आरोपी नवाबगंज का ही रहने वाले हैं. लेकिन बड़ी बात ये है कि पुलिस अभी तक इस मामले में मुख्य आरोपी से दूर है पुलिस न तो उसे गिरफ्तार कर पाई है और न ही शिक्षिका को बरामद कर पाई है. मां का कहना है कि उनकी बेटी दो बार जिम गई थी. उन्हें डर है कि कहीं उसके साथ कोई हादसा न हो जाए.
क्या बीजेपी के साथ जाएंगे शिवपाल यादव और ओम प्रकाश राजभर? रवि किशन ने किया बड़ा दावा
अपर पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने कई टीमें लगाकर आरोपी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश थानाध्यक्ष नवाबगंज को दिए थे. विवेचना के दौरान अपहृतकर्ता के दो सहयोगी गोलू उर्फ विजय शंकर और पवन दुबेको गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल कार को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस जल्द ही इसका खुलासा करेगी.
ये भी पढ़ें-