Gonda Crime News: प्रधान प्रत्याशी को दिनदहाड़े मारी गई गोली, परिजनों ने बीजेपी विधायक पर लगाया आरोप
Gonda News: गोंडा के थाना छपिया क्षेत्र में दिन में प्रधान प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक के परिजनों ने बीजेपी नेता पर आरोप लगाया कि आरोपी को उनका संरक्षण प्राप्त है.
UP News: गोंडा के थाना छपिया क्षेत्र के तांबेपुर गांव में दिनदहाड़े मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई. पुराने चुनावी रंजिश के चलते आज तो बाइक सवार बदमाशों ने प्रधान प्रतिनिधि भोलू सिंह की ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत की नींद सुला दी. मौके पर प्रधान ही प्रतिनिधि की मौत हो गई. नाराज परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी मांग को लेकर हंगामा किया. परिजनों ने बीजेपी विधायक पर आरोप लगाया कि आरोपियों को संरक्षण दे रहे हैं. उन्हीं के इशारे पर गांव के विक्की वर्मा ने मेरे भाई पर गोली मारकर हत्या की है.
बीजेपी विधायक पर लगाया हत्या का आरोप
बता दें कि मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ पुलिस अधीक्षक परिजन को समझाते नजर आए. मृतक प्रधान प्रतिनिधि के भाई का आरोप है कि प्रधानी चुनाव के रंजिश के बाद बीजेपी विधायक प्रभात वर्मा के इशारे पर हत्या करवाई गई है प्रधानी के चुनाव में हार जाने के बाद खुन्नस खाए हुए थे और बीजेपी विधायक हमारे भाई को गुंडा घोषित करवाने में लगे हुए थे प्रधान प्रतिनिधि भोलू सिंह एक भंडारे के कार्यक्रम में बगीचे में पहुंचे थे तभी गांव के ही विक्की वर्मा ने अपने साथियों के साथ दोनों हाथों में तमंचा लेकर गोलियों की बौछार कर दी जिससे प्रधान प्रतिनिधि भोलू सिंह की मौत हो गई प्रधान प्रतिनिधि की मौत के बाद बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने ट्विटर के माध्यम से घटना की निंदा करते हुए यूपी पुलिस की नाकामी के बाद हत्या करना बताया गया है 1 जुलाई को 1000 समर्थकों के साथ श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच व अन्य हन कार्रवाई में जुटी हुई है. परिजनों की मांग है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ उनके घर पर बुलडोजर लगाकर कार्रवाई की जाए और जो उसके भाई की हत्या में संलिप्त लोग उन को संरक्षण देने वालों पर भी कार्रवाई की जाए. पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा लिख कर कार्रवाई में जुटी हुई.
Pratapgarh News: सपा विधायक आरके वर्मा समेत 50 पर मुकदमा दर्ज, दीवार को धक्का देकर गिराने का मामला
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने क्या कहा?
वहीं पुरे मामले पर पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा ने कहा है कि छपिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में एक व्यक्ति की गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर भारी पुलिस फोर्स के साथ में मौके पर पहुंचा हूं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है गोलू सिंह की मौत हुई है पुलिस तहरीर प्राप्त कर कार्रवाई में जुटी हुई है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा.
Barabanki News: बर्खास्त सिपाही ने तेल व्यापारी का अपहरण कर वसूली रकम, पुलिस ने दबोचा