Gonda Murder News: यूपी के गोंडा (Gonda) में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली दर्दनाक वारदात सामने आई हैं, जहां एक कलयुगी बेटे ने पैसों के लालच में दोस्त के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या (Murder) कर दी और शव को बोरे में भरकर नदी में फेंक दिया. यही नहीं आरोपी ने पुलिस (Gonda Police) के सामने पिता की अपहरण की झूठी कहानी भी गढ़ी और फिरौती में 11 लाख रुपये मांगने की बात कही. पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो पूरी सच्चाई सामने आ गई.
पैसों के लिए पिता की हत्या
ये वारदात थाना कौड़िया क्षेत्र के घुचुवापुर गांव की है. जहां रहने वाले प्रवीण तिवारी ने अपने दोस्त के रामकृपाल पाठक के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या की साजिश रची. उसने दोस्त को दस हजार रुपये दिए और उसे भी इस साजिश में शामिल कर लिया. इसके बाद दोनों ने मिलकर हत्या कर दी, इसके बाद उन्होंने शव को बोरी में ईंट पत्थरों के साथ भरा और बोरी को मोटरसाइकिल पर रखकर चादर से ढककर ले गए. दोनों ने शव को आर्य नगर नहर पुलिया से नीचे फेंक दिया. पुलिस को गुमराह करने के लिए पहले उसने पिता की गुमशुदगी और फिर अपहरण व 11 लाख की फिरौती मांगने की झूठी कहानी रची.
पुलिस जांच में सामने आई सच्चाई
प्रवीण तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण और फिरौती का केस दर्ज कर लिया. पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो पुलिस को शव नहर से बरामद हो गया. जिसके बाद पुलिस को प्रवीण की कहानी संदिग्ध लगी. इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस टीम के साथ एसओजी टीम व थाने की फ़ोर्स को घटना के खुलासे के लिए लगा दिया. जिसके बाद पूरी सच्चाई सामने आ गई. दोनों अभियुक्तों को जब ये भनक लगी कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है तो वो मौके स फरार हो गए.
Lucknow Hotel Fire: लखनऊ के जिस होटल लेवाना में लगी भीषण आग, वह अंदर से ऐसा दिखता था, देखें तस्वीरें
दोनों आरोपियों को जेल भेजा
4 अगस्त तो पुलिस को सूचना मिली की दोनों आरोपी भागने की फिराक में हैं और सहजनवा के पास मौजूद हैं. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को अभियुक्त के पास दस हजार रुपये में से 4600 रुपये बरामद हो गए हैं. इसके साथ ही शव को छिपाने के लिए इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और लाश ढकने के लिए प्रयोग की गई चादर को भी बरामद कर लिया है. पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने जुर्म को कुबूल कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-