Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गोंडा में एसटीएस मूल निधि के कंपनी के पैसा लेकर भाग जाने के बाद कंपनी में पैसा इन्वेस्ट किए लोगों ने साजिश के तहत कंपनी में काम कर रहे कर्मचारी की हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया. साथ ही आरोपी इस हत्या को दुर्घटना का रूप देने के फिराक में थे. वहीं जब पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया तो चौंकाने वाले खुलासे हुए. मृतक के सिर व शरीर पर गंभीर चोटें थी और इसी वजह से उसकी मौत हुई थी. वहीं जब पुलिस ने पूरे मामले की जांच की तो पूरा मामला निकल कर सामने आया. फिलहाल, पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है.  वहीं कुछ संदिग्ध लोगों की जांच में जुटी हुई है.


मिली जानकारी के अनुसार मृतक ने लोगों से एक कंपनी में पैसे लगाने के लिए लिया था और पैसा वापस नहीं दे रहा था. इस वजह से लोगों ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची और उसे मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल, पुलिस ने अब पूरे मामले में खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश में जुटी हुई है. दरअसल, 16 जनवरी को पुलिस को शमीम अहमद उर्फ गुड्डू ने सूचना दी कि उसके भाई वसीम उर्फ बब्लू की किसी ने हत्या कर शव को सड़क के किनारे फेंक दिया है. गुड्डू की शिकायत पर पुलिस टीम ने जांच कर आरोपी इमरान हुसैन और फरहान उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है.


16 जनवरी को पुलिस को मिली थी सूचना
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना कोतवाली देहात में 16 जनवरी को एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि उसके छोटे भाई का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ है. इस सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई. पहले ये लग रहा था कि हो सकता है सड़क दुर्घटना हुई हो, लेकिन बाद में परिजनों की शिकायत पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया. वहीं बाद में शव का पोस्टमार्टम हुआ तो उसमें मृतक के सर पर जो चोटें थी और शरीर में जो चोटें थी उससे लगा कि कहीं न कहीं इसके साथ मारपीट हुई है.


रुपयों के लिए हुई हत्या
पुलिस अधीक्षक के द्वारा इसमें जनपद की सर्विलांस टीम को लगाया गया. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात द्वारा इसमें पूरी जानकारी करने के बाद आज दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं गिरफ्तारी करने के बाद ये बात सामने आई है कि जो मृतक है वो कोई कंपनी चलाता था, कंपनी में पैसे लगाने के नाम पर उसने कई लोगों से पैसे ले रखे थे. ये जो आरोपी हैं इनसे भी उसने पैसा लिया हुआ था और पैसा वापस नहीं कर रहा था. बार बार ये पैसे मांग रहे थे और पैसा न दिए जाने पर इनके द्वारा मारपीट कर उसको मार दिया गया. 


UP Politics: RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने सीएम योगी की लिखा पत्र, रखी ये बड़ी मांग