Gonda News: यूपी के गोंडा (Gonda) में देर रात बेहद दर्दनाक हादसा हो गया, जहां कोतवाली देहात क्षेत्र के गोंडा-बलरामपुर हाईवे (Gonda-Balrampur Highway) पर दाह संस्कार कर लौट रहे लोगों से भरा ट्रक (Truck) अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में 27 लोग घायल हो गई जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से 12 लोगों का हालत गंभीर बनी हुई है उन्हें जिला अस्पताल (District Hospital) के लिए रेफर कर दिया गया है. इस ट्रक में करीब 40 लोग सवार थे. 


ट्रक के सामने सांड आने से हादसा


ट्रक में सवार एक घायल शख्स ने बताया कि उनकी बड़ी अम्मा का निधन हो गया था. जिसके बाद वो अयोध्या उनका दाह संस्कार करके लौट रहे थे, तभी उनके रास्ते में एक सांड आ गया. सांड को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित हो गया और ट्रक की सांड से जोरदार टक्कर हो गई. सांड से टक्कर के बाद ट्रक पलट गया और ट्रक सवार कई लोग घायल हो गए वहीं सांड की भी मौत हो गई. 


Noida News: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे धंसा, सेक्टर 96 के पास हुआ 15 फीट लंबा गड्ढा, घंटों जाम में फंसे रहे लोग


सीओ सिटी ने कही ये बात


सीओ सिटी लक्ष्मी कांत गौतम ने इस घटना पर जानकारी देते हुए कहा कि कुछ लोग अयोध्या से दाह संस्कार करके एक डीसीएम से वापस आ रहे थे, ये सभी जनपद बलरामपुर मथुरा के रहने वाले थे, जब इनकी गाड़ी गोंडा-बलरामपुर रोड पंडरी के पास पहुंची तभी इनके आगे एक पशु आ गया जिससे इनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और डीसीएम पलट गई. इस हादसे में कई लोगों को चोटे आई हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में 9 महिलाएं भी शामिल हैं. घायलों में एक शख्स की हालत बेहद गंभीर है जिसे हायर सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है. 


ये भी पढ़ें- 


Noida Twin Tower Demolition: सुपरटेक ट्विन टावर विध्वंस से पहले हेल्पलाइन नंबर जारी, इन चीजों की कर सकेंगे शिकायत