Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा (Gonda) में पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस (Police) इस युवक को हत्या (Murder) के मामले में पूछताछ के लिए लाई थी. इसी दौरान उसकी तबियत बिगड़ गई जिसके बाद अस्पताल ले जाते हुए युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उनके बेटे को मार डाला है. बेटे को देखने जब हम जिला अस्पताल पहुंचे तो वहां मेरे बेटे को नहीं लाया गया था. जानकारी मिलने के कई घंटों बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया था. परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है.
पुलिस हिरासत में युवक की मौत
ये घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र की है जहां जैतपुर चौहान पुरवा में बीते दिनों एक झोलाछाप डॉक्टर की हत्या हो गई थी, इस मामले में पुलिस बिजली विभाग में संविदा पर काम करने वाले लाइनमैन देवनारायण को पूछताछ के लिए लाई थी. नवाबगंज और एसओजी पुलिस द्वारा कस्टडी में लिए गए देवनारायण की पूछताछ के दौरान तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद आनन-फानन में नवाबगंज पुलिस युवक को लेकर जिला अस्पताल रवाना हुई, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने लगाया मारपीट का आरोप
परिजनों का आरोप है कि पूछताछ के दौरान पुलिस ने उनके बेटे को इतनी बुरी तरह मारा-पीटा कि उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि दोपहर को ही गांव के प्रधान और मृतक के पिता ने बेटे देव नारायण को नवाबगंज पुलिस और एसजोजी को पूछताछ के लिए सौंपा था. उसके मोबाइल में इनका नंबर था. परिजनों ने जब युवक को सौंपा था तो वो एकदम ठीक था. नवाबगंज पुलिस ने उसे एसओजी को सौंप दिया, जिसके बाद पुलिसवालों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला है. पुलिस की पिटाई से ही उसकी हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिसकर्मी जब शव को मॉर्चरी में ले जा रहे थे तो परिजनों ने जमकर हंगामा किया.
पुलिस अधीक्षक ने दिया कार्रवाई का भरोसा
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि इस युवक को हत्या के मामले में पुलिस पूछताछ के लिए थाने में लाई थी. परिवार वाले भी वहीं मौजूद थे. युवक से अलग पूछताछ की जा रही थी. जैसा कि वहां पर उपस्थित थाने वालों ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसकी तबियत खराब हुई जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मैंने मृतक युवक की बॉडी देखी है उस पर कोई विज़िबल इंजरी नहीं है. इस मामले में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इसके अलावा परिवार वाले जो भी तहरीर देंगे उस स्तर से कार्रवाई होगी.