Sonbhadra News: सोनभद्र में नमक लेकर जा रही मालगाड़ी पटरी से उतरी, चोपन-गढ़वा रेल रूट की सभी गाड़ियां रद्द
Sonbhadra News: जिस वक्त मालगाड़ी पटरी से उतरी उस वक्त उसकी गति धीमी थी, जिसकी वजह से कोई बड़ा हादसा होने से टल गया. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
Train Derailed in Sonbhadra: यूपी के सोनभद्र (Sonbhadra) में एक मालगाड़ी पटरी (Goods Train) से उतर गई, जिससे हड़कंप मच गया है. मालगाड़ी के दो इंजन के साथ एक बोगी भी पटरी से उतर गई. ये हादसा चोपन गढ़वा रेल रूट दुद्धी रेलवे स्टेशन के पास हुआ है. गनीमत ये रही है कि जिस वक्त मालगाड़ी पटरी से उतरी उस वक्त उसकी गति धीमी थी, जिसकी वजह से कोई बड़ा हादसा होने से टल गया. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया.
खबर के मुताबिक ये मालगाड़ी सोनभद्र नमक लेकर जा रही थी. बुधवार सुबह जब ये मालगाड़ी चोपन-गढ़वा रेल रूट दुद्धी रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तभी अचानक मालगाड़ी के दो इंजन पटरी से उतर गए जिनके साथ एक बोगी भी नीचे उतर गई. घटना के बाद मालगाड़ी चालक ने तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी. जिसके बाद तमाम रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू करवाया. इस हादसे की वजह से कई ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ा है. हादसे के बाद चोपन-गढ़वा रेल रूट की सभी गाड़ियां रद्द कर दी गई हैं.
दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी
वहीं दूसरी तरफ इससे पहले मंगलवार शाम को कानपुर से प्रयागराज जा रही खाली मालगाड़ी भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यहां थरियांव थाना क्षेत्र के फैजुल्लापुर रेलवे स्टेशन के पास इस मालगाड़ी इंजन के पीछे की छठवीं बोगी का पहिया पटरी से उतर गया जिससे मालगाड़ी के बीच की कपलिंग टूट गई और मालगाड़ी दो हिस्सों में विभाजित हो गई. जिसके बाद पीछे का हिस्सा जहां का तहां खड़ा रह गया. इस वजह से कई घंटों तक दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग बाधित रहा. रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि रात 1:54 बजे ट्रैक को दुरुस्त कर लिया गया और 2:30 बजे दिल्ली-हावड़ा रेल ट्रैक बहाल करके ट्रेनों का संचालन शुरू करा दिया गया.