Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana: यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 400 जोड़ों ने दांपत्य सूत्र बंधन में बंधकर सात जन्म तक साथ निभाने की कसमें खाई. शासन और जिला प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद इंतजामों के बीच 400 दूल्हनें भविष्य के सपने संजोकर अपने घर के लिए विदा हो गईं. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से उन्हें घर गृहस्थी के सामान भी उपलब्ध कराए गए.
सामूहिक विवाह योजना में 400 जोड़ों की शादी
गोरखपुर के महंत दिग्विजय नाथ पार्क में वैवाहिक समारोह का भव्य आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 400 जोड़ों ने साथ जीने मरने की कसमें खाईं. गोरखपुर के मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि 400 जोड़ों का सामूहिक विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कराया गया है. इन्हें घर गृहस्थी के सामान भी उपलब्ध कराए गए हैं. उन्होंने बताया कि हर धर्म के लोगों का यहां पर विवाह संपन्न कराया गया है. दोपहर 12:00 बजे से वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हुआ है. शादी संपन्न होने के बाद दुल्हनों के खाते में फंड भी ट्रांसफर किए जाएंगे.
शादी का सामान और पैसे भी दिए गए
गोरखपुर के प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि 400 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया है. उन्होंने बताया कि लड़कियों के खाते में 35,000 रुपए दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही घर गृहस्थी का सामान भी दिया जा रहा है. शादी में दी गई सामग्री 10,000 रुपये कीमत की है. पूरी तरह से जांच पड़ताल के बाद ही सामूहिक विवाह में जोड़ों को शामिल किया गया है. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना नहीं है.
ये भी पढ़ें-