Gorakhpur Crime News: जामुन तोड़ने का वीडियो बनाने से रोका तो हुआ विवाद, श्ख्स ने 16 साल के लड़के की चाकू मारकर की हत्या
Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर में जामुन तोड़ने का वीडियो बनाने से रोकने पर विवाद हो गया, जिसके बाद एक युवक ने 16 साल के किशोर को चाकू घोंप दिया. इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गई.
Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) में 16 साल के किशोर को गांव के रहने वाले युवक ने चाकू घोंप दिया गया, जिसके बाद बीती रात उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज (BRD Medical College) ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. दो दिन पहले जामुन तोड़ने गए बच्चों का वीडियो (Video) बनाने को लेकर उसका विवाद हुआ था, जिसके बाद गांव के ही युवक ने उसे चाकू घोंप दिया. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 3 की तलाश की जा रही है.
वीडियो बनाने से रोकने पर हुआ विवाद
ये घटना गोरखपुर के बांसगांव थानाक्षेत्र के बरौली गांव की है जहां रहने वाले इन्द्रासन चौहान के 16 साल के बेटे रघुनाथ चौहान को चाकू घोंप दिया गया. खबर के मुताबिक शनिवार की दोपहर गांव के कुछ बच्चे बाग में जामुन तोड़ रहे थे. इसी दौरान गांव का युवक रविशंकर यादव उनका वीडियो बनाने लगा. जिसके बाद रघुनाथ ने उसे ऐसा करने से रोकने की कोशिश की और युवक का कॉलर पकड़ लिया. इसी दौरान रघुनाथ की बहनें गांववालों के साथ वहां पहुंच गई. गांववालों ने विवाद खत्म कराकर दोनों पक्षों को घर भेज दिया.
आरोपी ने दी थी देख लेने की धमकी
रविशंकर यादव ने रघुनाथ को देख लेने की धमकी दी थी. जिसके बाद रविवार को एक बार फिर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान रविशंकर, उसके भाई हरिशंकर यादव और भाभी और बहन मिलकर रघुनाथ की दोनों बहनों को मारने-पीटने लगे. तभी रविशंकर यादव घर के अंदर से घास काटने वाला बड़ा चाकू लेकर आया और रघुनाथ की दोनों बहनों पर हमला करने के लिए लपका. इसी दौरान बहनों को बचाने में रघुनाथ बीच में आ गया. और रविशंकर ने रघुनाथ के पेट में चाकू घोंप दिया. चाकू पेट के आर-पार हो गया. इस विवाद में किशोर की दो बहने भी आंशिक रूप से घायल हुई हैं.
इलाज के दौरान हुई किशोर की मौत
इस घटना के बाद उसे फौरन इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया. लेकिन इसी दौरान देर रात उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया. और मुख्य आरोपी रविशंकर यादव को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया. एसपी साउथ एके सिंह ने बताया दोनों पक्षों में वीडियो बनाने को लेकर विवाद हुआ था, पुलिस अन्य तीन आरोपियों की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें-