Gorakhpur में पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश, भारत-नेपाल के व्यापारियों को बनाता था शिकार
Gorakhpur Crime News: गोरखपुर पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस को उसके पास से तमंचा और कारतूस भी मिला है. पुलिस को उसकी काफी समय से तलाश थी.
![Gorakhpur में पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश, भारत-नेपाल के व्यापारियों को बनाता था शिकार up news Gorakhpur arresed wanted crook who targetted Indo-Nepal businessmen ann Gorakhpur में पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश, भारत-नेपाल के व्यापारियों को बनाता था शिकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/11/b649a7e72be8b49cfe57d736ac4018d31657520320_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gorakhpur Crime News: यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कैंट पुलिस (Police) ने 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस को उसके पास से तमंचा और कारतूस भी मिला है. आरोपी कई दिनों से फरार चल रहा था. लूट और डकैती (Robbery) की घटनाओं में वो वांछित चल रहा था. संगठित गिरोह चलाने वाले गिरोह का संचालन करने वाला ये आरोपी गिरोह के साथ रेकी कर नेपाल और भारत के कारोबारियों और व्यापारियों को लूट का शिकार बनाते हैं. ये गैंग इतना खतरनाक है कि पहले हत्या की घटनाओं को भी अंजाम दे चुका है.
गोरखपुर में इनामी बदमाश गिरफ्तार
गोरखपुर के पुलिस लाइंस सभागार में एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि गोरखपुर की कैंट पुलिस ने कैंट थानाक्षेत्र के रेलवे बस अड्डा हीरापुरी कालोनी के पास से 10 जुलाई को सुनील चौहान नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. चिलुआताल थानाक्षेत्र के मोहरीपुर चौहान टोला का रहने वाला सुनील संगठित गैंग चलाता है. जो नेपाल और भारत में रेकी कर कारोबारियों और व्यापारियों को लूट का शिकार बनाते हैं. सुनील पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. आरोपी के पास से पुलिस को तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है.
काफी समय से थी पुलिस को तलाश
एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि सुनील काफी दिनों से फरार चल रहा था. इसके द्वारा अपने अन्य नामित साथियों के साथ मिलकर पेशेवर तरीके से लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. इसके खिलाफ आईपीसी की धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. आरोपी ने 4 अप्रैल को कैंट थानाक्षेत्र के रुस्तमपुर के रहने वाले शैलेन्द्र कुमार मिश्र से 4 लाख 60 हजार रुपये लूट लिए थे. इस दौरान अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.
Fatehpur News: एक ऑटो, 27 सवारियां... एक-एक कर जब उतरीं तो पुलिस के भी उड़ गए होश, जानिए- पूरी कहानी
निशाने पर होते थे कारोबारी और व्यापारी
एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश सुनील एक संगठित गिरोह चलाता है जो नेपाल में कारोबारियों/व्यापारियों की रेकी कर उनके साथ लूट और डकैती जैसे संगीन अपराध को अंजाम दिया करते थे. ये गैंग कई हत्याओं की वारदात में भी शामिल रहा है. इस गैंग के लोग पहले व्यापारियों के आने जाने की मुखबिरी और रेकी करते थे और फिर रास्ते में उन्हें लूट का शिकार बनाया जाता था. आरोपी के खिलाफ गोरखपुर के कैंट, पीपीगंज और चिलुआताल थाने में लूट और छिनैती समेत अन्य धाराओं में 10 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें-
Watch: BJP विधायक ने दुकानदारों को दी 'सिक्योरिटी टिप्स', कहा- 'पास रखें एक-दो पेटी पत्थर और पिस्टल'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)