Bharat Jodo Yatra Gorakhpur: यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) में कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरा जोश और उत्साह दिखाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जिंदाबाद के नारे लगाए. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्‍व फरेंदा के विधायक और प्रांतीय अध्‍यक्ष वीरेन्‍द्र चौधरी ने किया. उन्‍होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को पूरे देश में अपार जन समर्थन मिल रहा है. केन्‍द्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार से जनता महंगाई, बेरोजगारी और अन्‍य मुद्दों से त्रस्‍त आ चुकी है. 2024 में जीत के लक्ष्‍य को हम हासिल करेंगे.


सोमवार को कांग्रेसी कार्यकर्ता गोरखपुर के टाउनहाल स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष जुटे, जहां से भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ किया गया. ये यात्रा कुशीनगर से शुरू होकर मगहर में सम्‍पन्‍न होगी. इस मौके पर कांग्रेस नेता वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी द्वारा फैलाई हुई नफरत और डर के महौल को खत्‍म करना है. बेरोजगारी के खिलाफ जनता का जनादेश प्राप्‍त करना है. ये राजनीतिक यात्रा नहीं है. समाज में नफरत और डर खत्‍म करना इसका उद्देश्य है. जनता जिस तरह से जुड़ रही है उसका परिवर्तन दिखाई देगा. जनता ने अवसर दिया तो उनके नेता महंगाई और बेरोजगारी को कम करने के लिए जरूर कदम उठाएंगे.


राहुल को पीएम बनाने के लिए नंगे पैर यात्रा
गोरखपुर की जिलाध्‍यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि वे राहुल गांधी को ठीक उसी तरह से मानती हैं, जिस तरह मां अपने बच्‍चे के लिए जिउतिया व्रत करती है, उसी तरह वे उनके लिए नंगे पांव सहजनवा तक जाएंगी. उन्‍होंने कहा कि 2024 के लक्ष्‍य को पूरी तरह से पाएंगी. गोरखपुर के टाउनहाल से गोलघर, इंदिरा तिराहा, वीर बहादुर सिंह की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण कर शास्‍त्री चौक, अंबेडकर चौक, अलहदादपुर, बेतियाहाता होते हुए सहजनवां में सम्‍पन्‍न होगी. उन्‍होंने कहा कि विपक्ष पूरी तरह से बौखला गया है. कांग्रेस को अपार जन समर्थन मिल रहा है. हम अपनी बात घर-घर तक पहुंचाने में सफल होंगे. 2024 में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वे व्रत रखकर नंगे पाव पद यात्रा कर रही हैं. 


कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया ये दावा
कांग्रेस के महानगर अध्‍यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा नफरत और हिंसा मिटाने के लिए निकाली जा रही है. सत्ताधारी पार्टी ने जिस तरह से देश में नफरत फैलाई है. भारत को एकता और अखंडता के प्रतीक के रूप में एकजुट करने के लिए ये यात्रा निकाली जा रही है. भाजपा के प्रदेश महासचिव विश्‍वविजय सिंह ने कहा कि देश के अंदर बेरोजगारी, महंगाई और नफरत का वातावरण फैलाकर राजनीति की जा रही है. उसे दूर करने के लिए राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ किया है. भारत जोड़ो यात्रा के माध्‍यम से नफरत को खत्‍म कर पं. जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के उदे्श्‍यों को लेकर आगे चल रहे है.


कांग्रेस के जिला उपाध्‍यक्ष तौकीर आलम और प्रदेश प्रवक्‍ता डा. पीएन भट्ट ने कहा कि देश और प्रदेश में सरकार से लोग त्रस्‍त हैं. बेरोजगारी चरम पर है. किसान परेशान है. नौजवान परेशान है. रोजी-रोजगार की बात नहीं की जा रही है. युवाओं को पकौड़ा तलने की सीख दी जा रही है. भारत जोड़ने की बात जो राहुल गांधी कर रहे हैं, उसकी वजह है कि आज भारत टूटता हुआ नजर आ रहा है. राहुल गांधी के साथ कारवां बनता जा रहा है. कांग्रेस तोड़ने का नहीं, जोड़ने का काम करती है.


ये भी पढ़ें- Pathaan Controversy: 'पठान' फिल्म विवाद में दीपिका पादुकोण की जगह सीएम योगी की फोटो लगाने पर FIR दर्ज, साइबर टीम करेगी जांच