Gorakhpur News: सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, भीम आर्मी से है 'खास कनेक्शन'
UP News: यूपी चुनाव से पहले सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी भीम आर्मी का नेता है. उसने लेडी डॉन ट्विटर हैंडल से धमकी दी थी.
![Gorakhpur News: सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, भीम आर्मी से है 'खास कनेक्शन' up news gorakhpur bhim army leader sonu threatened to blow up CM Yogi with bomb, police arrested him ann Gorakhpur News: सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, भीम आर्मी से है 'खास कनेक्शन'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/24/6d4893c9e27b5e749af5c5522f2d7151_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को यूपी चुनाव (UP Election) से पहले बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को गोरखपुर पुलिस (Gorakhpur Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. आगरा जेल में पिछले एक माह से एक अन्य मामले में बंद आरोपी सोनू को गोरखपुर की कैंट पुलिस वारंट ‘बी’ के तहत गिरफ्तार कर लाई और न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे गोरखपुर जेल भेज दिया गया. धमकी देने वाला आरोपी फिरोजाबाद (Firozabad) के सिरसागंज थाना क्षेत्र के अहमदपुर का रहने वाला है और भीम आर्मी (Bhim Army) का नेता है. सोनू 'लेडी डॉन' के नाम से ट्विटर अकाउंट चलाता रहा है. इस अकाउंट से उसने सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी थी.
सीएम योगी को धमकी देने वाला गिरफ्तार
यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान 4 फरवरी 2022 को लेडी डॉन नाम के ट्विटर हैंडल से सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. चुनाव से पहले सीएम योगी को मिली इस धमकी से यूपी पुलिस के होश उड़ गए थे. पुलिस ने आरोपी को तलाशने की काफी कोशिश की लेकिन उसका पता नहीं चल पा रहा था. लेडी डॉन ट्विटर हैंडल को ट्रेस करते-करते गोरखपुर पुलिस आरोपी सोनू तक पहुंच गई. सोनू एक माह से आगरा जेल में बंद था जिसके बाद गोरखपुर की कैंट पुलिस वारंट ‘बी’ के तहत उसे गिरफ्तार कर गोरखुपर ले आई. यहां अदालत में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया.
भीम आर्मी का नेता है आरोपी
सोनू फिरोजाबाद के सिरसागंज थाना क्षेत्र के अहमदपुर का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि वो भीम आर्मी का नेता है. गोरखपुर पुलिस कयास लगा रही है कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर के गोरखपुर से चुनाव लड़ने की वजह से आरोपी ने सीएम योगी को लेडी डॉन नाम के ट्विटर हैंडल से बम से उड़ाने की धमकी दी थी. हालांकि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा पंजीकृत किया.
सीएम योगी को दी थी बम से उड़ाने की धमकी
विधानसभा चुनाव से पहले लेडी डॉन नाम के ट्विटर हैंडल से सीएम योगी को धमकी दी गई थी. सबसे बड़ी बात ये हैं कि ट्वीट करने वाले ने हापुड़ पुलिस को टैग किया था. इसी अकाउंट से मेरठ और लखनऊ में बम धमाके करने की धमकी भी दी गई थी. इन धमकियों के बाद सर्विलांस टीम मामले की जांच में जुटी हुई थी. चुनाव के दौरान किए गए इस ट्वीट में लिखा गया था कि ओवैसी तो मोहरा है, असली निशाना तो योगी आदित्यनाथ है. बीजेपी नेताओं की गाड़ियों पर आरडीएक्स से हमला होगा, अपनी टीम लगाओ. दिल्ली मत देखो.
ये भी पढ़ें-
Uttarakhand: भारतीय सीमा पर नेपाल की गुस्ताखी, जमीन पर जमाया कब्जा, बनाए मकान और दुकानें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)