एक्सप्लोरर
Advertisement
Gorakhpur News: पुलिस के खिलाफ एसपी ट्रैफिक का अभियान, नियम तोड़ने वाले 78 खाकीधारियों का कटा चालान
Gorakhpur News: गोरखपुर में ट्रैफिक नियमों को लेकर अब खाकीधारियों को भी बख्शा नहीं जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस ने 78 ऐसे पुलिसकर्मियों का चालान किया जो नियमों का उल्लघंन करते मिले.
Gorakhpur News: गोरखपुर (Gorakhpur) में अब सड़क पर यातायात नियमों (Traffic Rules) को ताक पर रखकर चलने वालों की खैर नहीं. आम और खास की बात तो छोड़ दीजिए अब तो खाकीधारी भी इससे बच नहीं पा रहे हैं. ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने पर उनका भी बड़े स्तर चालान काटा जा रहा है. गोरखपुर ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने 78 ऐसे पुलिसकर्मियों का चालान किया है जो किसी न किसी तरह से यातायात के नियमों का उल्लघंन कर रहे थे. चेकिंग के दौरान किसी की नंबर प्लेट गायब दिखी तो कोई बगैर हेलमेट धरे गए.
ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कटा चालान
यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के लिए हर तबके के लोगों का अहम योगदान होता है. हादसों को रोकने के लिए लगातार ट्रैफिक पुलिस अभियान चला रही है. कार चालकों को सीट बेल्ट लगाकर चलने के साथ बाइक से चलने वालों को हेलमेट का प्रयोग करने की हिदायत के लिए हर चौराहों पर ट्रैफिक के नियमों के पालन के निर्देश भी प्रसारित किए जा रहे हैं. इसके अलावा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट भी लगाने का निर्देश दिया जा रहा है. लेकिन इसके बावजूद आम लोगों के साथ-साथ खुद पुलिसवाले भी नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. ऐसे में यातायात पुलिस ने सोमवार को पुलिस ऑफिस के पास नियमों का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों का ही चालान काटना शुरू कर दिया.
खाकीधारियों को भी काटा गया चालान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ. महेंद्र पाल सिंह ने अपने सहयोगी सीओ ट्रैफिक जय प्रताप सिंह को निर्देशित किया कि पुलिस ऑफिस गेट के सामने पुलिस विभाग के कर्मचारियों के वाहनों की चेकिंग की जाए. बगैर हेलमेट, टूटी नंबर प्लेट, बगैर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाकर प्रवेश करने वाले पुलिसकर्मियों का चालान किया जाए. लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मचारियों के वाहनों का तत्काल 5000 का चालान किया जाए.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ. महेंद्र पाल सिंह ने अपने सहयोगी सीओ ट्रैफिक जय प्रताप सिंह को निर्देशित किया कि पुलिस ऑफिस गेट के सामने पुलिस विभाग के कर्मचारियों के वाहनों की चेकिंग की जाए. बगैर हेलमेट, टूटी नंबर प्लेट, बगैर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाकर प्रवेश करने वाले पुलिसकर्मियों का चालान किया जाए. लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मचारियों के वाहनों का तत्काल 5000 का चालान किया जाए.
ट्रैफिक पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक जय प्रताप सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस के टीआई और उप निरीक्षक ने पुलिस ऑफिस आने वाले पुलिस कर्मचारियों के वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. इस दौरान सुबह 10 बजे से 3 बजे तक करीब 100 से अधिक वाहनों का चालान किया गया. इनमें से किसी की नंबर प्लेट गायब थी तो कोई हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा था. नंबर प्लेट को ढककर चलने वाले ऑटो चालकों को भी बंपर निकालने और अन्य नियमों के पालन की हिदायत दी गई.
इस संबंध में एसपी ट्रैफिक डा. महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिन पुलिसकर्मियों ने यातायात नियमों का पालन नहीं किया है. ऐसे वाहनों का 500 रुपए से लेकर 5 हजार रुपए तक का चालान किया गया है. इसके अलावा सीज की कार्रवाई भी की गई है. कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने और आटो चालकों को भी नंबर प्लेट के ऊपर से बंपर हटाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. इस चेकिंग अभियान में 78 पुलिसकर्मियों सहित 100 वाहनों का चालान किया गया. ट्रैफिक पुलिस द्वारा पुलिसकर्मियों के वाहनों को भी चेक करने का कार्य किया जाता रहेगा, जिससे पुलिस विभाग के कर्मचारी नियमों का का पालन करें.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion