Gorakhpur News: सीएम योगी ने जनता दर्शन कार्यक्रम में सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए निस्तारण के निर्देश
Gorakhpur News: गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर परिसर सीएम योगी का ये जनता दर्शन कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें सीएम ने एक-एक आम लोगों की परेशानी सुनी और उसके निस्तारण के निर्देश दिए.
CM Yogi Adityanath Janata Darshan: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गोरखपुर में अपने तीन दिवसीय दौरे पर हैं. गोरखपुर (Gorakhpur Visit) दौरे के दूसरे दिन रविवार सुबह को सीएम योगी ने जनता दर्शन (Janata Darshan) कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान बड़ी संख्या में फरियादी सीएम योगी से मिलने पहुंचे और उन्होंने अपनी समस्याओं को सीएम के सामने रखा. मुख्यमंत्री ने सभी की बातों को ध्यान से सुना और अधिकारियों को उनकी समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए.
जनता दर्शन कार्यक्रम में सुनीं लोगों की समस्याएं
गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर परिसर (Gorakhnath Temple) में आयोजित जनता दर्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने आम लोगों की समस्याएं सुनीं. एक-एक कर सभी लोगों ने सीएम के सामने अपनी बात कही. जिसके बाद सीएम योगी ने संबंधित अधिकारियों को फरियादियों की समस्याओं के तत्काल व प्रभावी निस्तारण के लिए निर्देश दिए. योगी आदित्यनाथ जब भी गोरखपुर आते हैं वो जनता दर्शन कार्यक्रम जरूर रखते हैं, इस दौरान अक्सर लोग उनसे मिलने के लिए पहुंचते हैं. सीएम योगी सोमवार तक गोरखपुर में रहेंगे. इस दौरान उनके यहां पर कई कार्यक्रम हैं. रविवार को भी जनता दर्शन कार्यक्रम के बाद सीएम अपने अगले कार्यक्रम के लिए निकल गए.
जानिए सीएम योगी का आगे कार्यक्रम
सीएम योगी आदित्यनाथ के आज गोरखपुर में कई कार्यक्रम हैं जिसके तहत वो दोपहर 2 बजे रीजनल स्टेडियम में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे. इसके बाद दोपहर तीन बजे महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में आयोजित विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होंगे. इस दौरान सीएम योगी यूपी नगर निकाय चुनाव का आगाज करेंगे और लोगों को ट्रिपल इंजन की सरकार के फायदे गिनाएंगे. इस दौरान वो शहर को 950 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे.
ये भी पढ़ें- UP Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी का दिखेगा असर, यूपी में और गिरेगा पारा, जानिए- आपके जिले में मौसम का हाल