UP News: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोटेदारों को CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) की सौगात देकर सक्षम बनाने जा रहे है. राज्‍य सरकार और सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के बीच एमओयू पर गुरुवार को साइन होगा. इससे कोटेदार के यहां राशन प्राप्त करने के साथ ही लोग राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर लिस्ट से जुड़े कार्य अब कोटेदारों के यहां ही करा सकेंगे. कोटेदार के यहां हर वह सुविधा मिलेगी जो सीएससी पर मिलती है. कोटेदारों को सीएससी का दर्जा देने की कार्ययोजना सरकार के सौ दिन के लक्ष्य के अंतर्गत पूरी की गई है. सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के साथ गुरुवार को होने वाला एमओयू कोटेदारों के लिए योगी सरकार की तरफ से बड़ा उपहार होगा.


11 बजे सीएम करेंगे कोटेदारों का उत्साहवर्धन
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में जिले के कोटेदारों संग संवाद कर उनका उत्साहवर्धन भी करेंगे. सबको राशन, सबको पोषण के सरकार के मंत्र को साकार करने में उचित दर विक्रेताओं (कोटेदारों) की महत्वपूर्ण भूमिका है. इन कोटेदारों को योगी सरकार सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के रूप में और सक्षम बनाने जा रही है. इस मंशा को धरातल पर उतारने के लिए गुरुवार (14 जुलाई) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में प्रदेश सरकार और सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के बीच एमओयू का आदान-प्रदान होगा.


Sawan 2022: सावन के पहले दिन सीएम योगी करेंगे मानसरोवर मंदिर का लोकार्पण, 6.01 करोड़ रुपये में हुआ है सुंदरीकरण


कोटेदार के पास मिलेगी सीएससी की सुविधा
प्रदेश भर में राशन की 80 हजार के करीब उचित दर की दुकानें हैं. इन दुकानों को कॉमन सर्विस सेंटर बनाए जाने से जहां कोटेदारों की आय में वृद्धि होगी. वहीं आमजन को भी काफी सुविधा मिलेगी. राशन प्राप्त करने के साथ ही लोग राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर लिस्ट से जुड़े कार्य अब कोटेदारों के यहां ही करा सकेंगे. कोटेदार के यहां हर वह सुविधा मिलेगी जो सीएससी पर मिलती है. कोटेदारों को सीएससी का दर्जा देने की कार्ययोजना सरकार के सौ दिन के लक्ष्य के अंतर्गत पूरी की गई है. सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के साथ गुरुवार को होने वाला एमओयू कोटेदारों के लिए योगी सरकार की तरफ से बड़ा उपहार होगा.


UP Politics: द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेंगे शिवपाल यादव, कहा- 'मुझे स्टार प्रचारक बनाते तो आजमगढ़ भी जीतते'