CM Yogi Adityanath Gorakhpur Visit: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर (Gorakhpur) में हैं. गुरुवार को उन्होंने गोरखपुर, संतकबीर नगर (Sant Kabir Nagar), सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) और बस्ती (Basti) में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. वहीं दूसरे दिन शुक्रवार को उन्होंने जनता दर्शन कार्यक्रम किया, जिसमें उन्होंने परेशान लोगों की समस्याए सुनी और उनके समाधान के निर्देश दिए. इससे पहले सीएम योगी (CM Yogi) गौसेवा भी करते नजर आए. उन्होंने गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) की गौशाला में गायों को अपने हाथों से गुड़ खिलाया.


सीएम योगी ने गायों को खिलाया चारा और गुड़


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर की गौशाला पहुंचे. उन्होंने यहां मंदिर में स्थित गौशाला का निरीक्षण किया. इसके उन्होंने गौशाला में गौसेवा की और गायों और बछड़ों को चारा और गुड़ खिलाया. सीएम योगी अपने हाथों से गायों से गुड़ और चारा खिलाते हुए दिखाई दिए. मुख्यमंत्री का गायों के प्रति प्रेम किसी से छुपा नहीं है. वो जब भी गोरखपुर आते हैं तो मंदिर में स्थित गायों और बछड़ों की सेवा जरूर करते हैं. अक्सर उनकी ऐसी तस्वीरें सामने आती रहती है. 


जनता दर्शन कार्यक्रम में सुनी लोगों की समस्याएं


गौसेवा करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिन्दू सेवाश्रम गए. जहां बड़ी संख्या में लोग अपनी परेशानियां लेकर पहुंचे हुए थे. सीएम योगी ने एक-एक कर हर शख्स की बात सुनी और आमजन की समस्याओं को सुनते हुए उनके प्रभावी निराकरण के लिए संबधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. इससे पहले गुरुवार को सीएम योगी ने गोरखपुर, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर और बस्ती के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरण का किया. 


ये भी पढ़ें-


Ambedkarnagar: बाढ़ पीड़ितों से डीएम बोले- 'जोमैटो सर्विस नहीं चला रहे जो घर तक पहुंचाएंगे खाना'