Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) में तमंचे पे डिस्को का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो गोरखपुर के बाहर गांव के लोनाव गांव का है. इस वीडियो में एक युवक दुर्गा मंदिर (Durga Temple) के सामने तमंचे के साथ डांस और फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि डांस और फायरिंग करने वाला युवक जिला पंचायत सदस्य है. आरोपी के खिलाफ गांव के ही सभाजीत राय ने शिकायत दर्ज कराई है. ये वीडियो कई साल पुराना बताया जा रहा है. पुलिस (Police) ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है. 


हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल
दरअसल बांसगांव थानाक्षेत्र के लोनाव गांव के दुर्गा मंदिर के पुजारी सभाजीत राय ने बांसगांव थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ हर्ष फायरिंग समेत अन्य धाराओं में शिकायत दर्ज कराई है. सभाजीत राय का आरोप है कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन गांव के ही दुर्गा मंदिर पर कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था. इसी दौरान गांव के ही जिला पंचायत सदस्य अरविंद उर्फ बिट्टू राय असलहा लेकर मंच पर चढ़ गए और इसके बाद नाचते हुए हर्ष फायरिंग करने लगे. 



वैसे तो ये वीडियो कई साल पुराना बताया जा रहा है लेकिन दो दिन से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद पुजारी सभाजीत राय ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है. ऐसे में इस तरह के कृत्य करने वाले अरविंद उर्फ बिट्टू राय के खिलाफ इस अपराध में कार्रवाई होनी चाहिए. इसके साथ ही इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि ये असलहा लाइसेंसी है या नहीं. 


पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच 
इस पूरे मामले पर एसपी साउथ एके सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया पर एक हर्ष फायरिंग की घटना वायरल हो रही है. इस घटना के संबंध में पता चल चुका है. ये घटना बांसगांव थानाक्षेत्र के लोनाव गांव की है. इस संबंध में थाना बांसगांव में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. जांच में पता चला है कि ये सालों पहले जन्‍माष्‍टमी के मौके पर हुई हर्ष फायरिंग का मामला है. विधि के अनुसार जांच कर इसमें कार्रवाई की जा रही है.