Gorakhpur Crime News: बेल पर छूटे हिस्ट्रीशीटर मेराजुल हक की पीट-पीट कर हत्या, पुलिस ने जताई ये आशंका
Gorakhpur Crime News: गोरखपुर में हिस्ट्रीशीटर की पांच लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक कुछ दिनों पहले ही जमानत पर बाहर आया था. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
UP News: यूपी के गोरखपुर में हिस्ट्रीशीटर की दिन-दहाड़े पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वो कुछ दिन पहले जमानत पर जेल से बाहर आया था. पुलिस को पुरानी रंजिश और जमीनी विवाद में हत्या का शक है. पुलिस पांच आरोपियों की तलाश कर रही है. गोरखनाथ थाने में उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल हिस्ट्रीशीटर को अस्पताल भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
कुछ दिनों पहले जेल से बाहर आया था हिस्ट्रीशीटर
गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के नथमलपुर जामिया नगर में सोमवार की शाम 4 बजे के करीब गोरखनाथ थाने के हिस्ट्रीशीटर मेराजुल हक (45 वर्ष) की पांच अज्ञात हमलावरों ने पीट-पीटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए. मौके पर पुलिस पहुंची, तो घटनास्थल पर खून और हमला करने वाला डंडा पड़ा हुआ था. घटनास्थल पर बिखरे खून को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमलावर हत्या की नीयत से आए थे. पुलिस के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर मेराजुल हक कुछ दिन पहले जमानत पर जेल से बाहर आया था.
Sultanpur Crime News: सुल्तानपुर में चेकिंग के लिए रोके जाने पर ट्रक चालक ने एआरटीओ के दो कर्मचारियों को कुचला, मौके पर हुई मौत
पावरलूम के डंडे का किया गया इस्तेमाल
मेराजुल सोमवार की दोपहर 2.30 बजे घर से खाना खाकर बुलेट से निकला. कुछ देर बाद वह अपनी जमीन पर चला गया. जमीन के पास नाली का स्लैब टूटा हुआ था. जिसे देखकर मेराजुल ने बाइक धीमी कर ली. उसके बाइक धीमी करते ही पहले से घात लगाए बैठे 5 हमलावरों ने उसे घेर लिया और लाठी- डंडे से उसे पीटने लगे. हमलावरों के हाथ में पावरलूम में इस्तेमाल होने वाला डंडा था. इस बीच एक हमलावर ने उसके सिर पर डंडे से वार कर दिया. जिससे कि हिस्ट्रीशीट वहीं गिर गया. इसके बाद हमलावर उसे मरा समझ कर फरार हो गए. घटनास्थल के आसपास पावरलूम चलते हैं. ऐसे में आसपास के ही हमलावरों के होने की आशंका है.
पुलिस कर रही है पूछताछ
पुलिस हिस्ट्रीशीटर मेराजुल के परिजनों से पूछताछ कर रंजिश और अन्य वजहों का पता लगा रही है. घटना के बाद से पुलिस सर्विलांस और आसपास के लोगों से पूछताछ कर हमलावरों के बारे में जानकारी जुटा रही है. हालांकि पुलिस पुरानी रंजिश और प्रॉपर्टी डीलिंग को केन्द्र में रखकर जांच कर रही है. हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. गोरखनाथ के रसूलपुर का रहने वाला मेराजुल हक (45) घर के पास ही सवेरा मैरिज हाउस चलाता था. परिवार के लोगों के मुताबिक जोसेफ स्कूल के पीछे दशहरी बाग में उसकी एक जमीन है. मेराजुल अक्सर अपनी इसी जमीन को देखने जाता रहा था. इसी जमीन के पास मेराजुल के पटीदारों की भी जमीन है. पटीदारों से जमीन को लेकर भी उसका विवाद चल रहा था. हिस्ट्रीशीटर मेराजुल ने साल जुलाई 2011 में अपने पड़ोसी बसपा नेता बदरुल की हत्या कर दी थी. इस मामले में वह जेल भी गया था. हालांकि हत्या के कुछ साल बाद वह जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आ गया. उसके खिलाफ गोरखनाथ सहित कई थानों में आपराधिक केस दर्ज हैं. पुलिस उसके पुराने मुकदमों को भी खंगाल रही है.
क्या कहा गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने?
गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि गोरखनाथ थाना क्षेत्र के नथमलपुर में एक युवक को पांच अज्ञात लोगों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला किया गया. मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि परिजनों से पूछताछ के बाद तीन टीमें बनाकर हमलावरों की तलाश की जा रही है. ये भी पता लगाया जा रहा है कि पुरानी रंजिश या किसी अन्य प्रॉपर्टी के विवाद में घटना को अंजाम तो नहीं दिया गया है. मृतक गोरखनाथ थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं. सभी मुकदमों की डिटेल खंगाली जा रही है.