Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) में दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक सनकी पति ने पत्नी के साथ हुए झगड़े में पत्नी समेत तीन बच्चों पर फावड़े से हमला कर दिया. जिसमें चारों को गंभीर रूप से चोटें आई हैं. घर से चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे. आनन-फानन में चारों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां आरोपी की पत्नी और बड़े बेटे की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
पत्नी और तीन बच्चों पर फावड़े से हमला
खबर के मुताबिक ये वारदात खोराबार थानाक्षेत्र के जंगल चंवरी गांव की है जहां 63 टोला रामगढ़ के रहने वाले नगीना निषाद का तड़के 3 बजे किसी बात को लेकर पत्नी शांति देवी से विवाद हो गया. जिसके बाद ये विवाद इतना बढ़ गया कि सनकी पति के सिर पर खून सवार हो गया और उसने घर में रखे फावड़े से पत्नी पर हमला कर दिया. आरोपी ने अपने बच्चों को भी नहीं छोड़ा और 11 साल के बेटे समीर, 9 साल की बेटी अंजलि और 6 साल के बेटे शिवा को भी फावड़े से घायल कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने इस वारदात पर जानकारी देते हुए कहा कि नगीना निषाद घर में हुए विवाद के बाद पत्नी और तीनों बच्चों पर फावड़े से हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया है. पुलिस ने मौके पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया गया. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. एसपी सिटी ने ये भी बताया कि आरोपी नगीना निषाद एक हफ्ते पहले ही बेंगलुरू से काम करके लौटा था. उसने शराब की लत है. पिछले पांच-छह दिनों से पत्नी और बच्चों को परेशान कर रहा था.
ये भी पढ़ें-