UP News: चीन, अमेरिका और जापान के साथ कई अन्‍य देशों में कोरोना (Corona) का प्रकोप बढ़ता देख केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को अलर्ट जारी कर दिया है. कोविड को लेकर यूपी में भी उच्‍च स्‍तरीय बैठक के बाद सरकार ने जीनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing)  के साथ ही कोरोना की जांच के पुख्‍ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. वेरिएंट बीएफ-7 के गुजरात (Gujarat) और ओडिशा (Odisha) में चार केस मिलने के बाद यूपी सरकार ने भी कोविड प्रोटोकॉल के पालन के निर्देश दिए हैं. गोरखपुर (Gorakhpur) में भी स्‍वास्‍थ्‍य महकमे ने अलर्ट जारी कर दिया है. विदेश से आने वाले लोगों की जांच के सााथ उन पर खास नजर रखी जा रही है.

गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, 23 शहरी सीएचसी-पीएचसी और 19 ग्रामीण सीएचसी हैं. सभी को सीएमओ की ओर से पत्र जारी कर कोविड प्रोटोकॉल का पालन का निर्देश जारी किया गया है. हालांकि गोरखपुर में कोरोना का मामला सामने नहीं आया है. पिछले 20 दिनों से एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आए हैं. लेकिन रेलवे स्‍टेशन के साथ एयरपोर्ट पर चीन, जापान, अमेरिका और साउथ कोरिया जैसे देशों से होकर आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है.


अभी कोविड को लेकर लोग नहीं हैं गंभीर
हालात सामान्य होने के कारण जिला अस्‍पताल और रेलवे स्टेशनों पर भी कोविड-19 के प्रोटोकॉल के प्रति लोग गंभीर नहीं दिख रहे हैं. गोरखपुर के सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दुबे का दावा है कि भारत में हर वर्ग के लोगों को कोरोना की दूसरी डोज के साथ बूस्‍टर डोज लगने से ऑमिक्रॉन के बीएफ-7 वेरिएंट का खतरा कम है. लेकिन इसके बावजूद भीड़-भाड़ वाली जगहों पर लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है. उनका कहना है कि भीड़-भाड़ वाली जगहों के साथ बाहर निकलने वाले लोगों को मास्‍क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी करने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि कोविड के वार्ड के साथ अस्‍पताल भी सक्रिय हैं. दवाओं के साथ ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्‍धता के लिए निर्देश दे दिए गए हैं. वेंटिलेटर की भी पूरी व्‍यवस्‍था दुरुस्‍त है. 


अस्पताल और रेलवे की तरफ से यरह तैयारी
गोरखपुर के जिला अस्‍पताल में 50, एम्स में 300, टीबी अस्‍पताल में 100, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 500 और रेलवे अस्‍पताल में 30 कोरोना मरीजों को भर्ती करने की व्‍यवस्‍था है. सरकारी अस्पतालों में जांच के लिए 45 केंद्रों, 12 प्राइवेट पैथोलॉजी, रेलवे-बस स्‍टेशन और एयरपोर्ट पर जांच टीम को सक्रिय करने के निर्देश दिए गए हैं. जीनोम सीक्‍वेंसिंग के लिए आरएमआरसी पूरी तरह से तैयार है. पूर्वोत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कोविड के हालिया कुछ केस देश में देखने को मिले हैं. रेलवे द्वारा समय-समय पर मास्‍क, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अन्‍य प्रोटोकॉल के पालन के लिए कहा जा रहा है. कोविड में सुरक्षा ही बचाव है. इसलिए कोविड से सुरक्षा की अपील की जा रही है.


ये भी पढ़ें -


UP Politics: क्या ओम प्रकाश राजभर को बड़ा झटका देने की तैयारी में अखिलेश यादव? इस मुलाकात ने बढ़ाई हलचल