Gorakhpur Flood: गोरखपुर से सांसद रवि किशन शुक्ला (Ravi Kishan Shukla) ने रविवार को गोरखपुर (Gorakhpur) में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों (Flood Victims) से मुलाकात की और उनका हाल जाना. रवि किशन ने इस दौरान बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री भी बांटी. गोरखपुर में इन दिनों सभी नदियां उफान हैं जिसकी वजह से गोरखपुर का एक बड़ा इलाका बाढ़ की चपेट में हैं. नदी किनारे बसे कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. 


बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा


सांसद रवि किशन ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए सरकार उनके साथ है. केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार पीड़ितों की हरसंभव मदद के लिए लगातार कोशिशें कर रही है. उन्होंने कहा कि गोरखपुर की देवतुल्य जनता की सेवा मेरी प्राथमिकता है. हर नागरिक की समस्या का निदान मेरा प्रयास है. बाढ़ पीड़ितों को परेशान होने की जरुरत नहीं है. बाढ़ प्रभावित गांवों में पीड़ितों तक प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि राहत सामग्री, लंच पैकेट व शुद्ध पेयजल पहुंचाएं. संक्रामक रोगों को रोकने के लिए मेडिकल किट बांटी जाए. सांसद ने कहा कि योगी सरकार किसानों को या आमजन को हुए नुकसान की भरपाई भी करेगी. सर्वे के बाद मुआवजा भी दिया जाएगा. सरकार हर रूप में आप सभी के साथ खड़ी है.


सांसद रवि किशन ने बांटी राहत सामग्री 
रवि किशन ने कैंपियरगंज विधानसभा के ग्राम रामकोला, चकदहा व भुजौली का दौरा किया. वो बाढ़ पीड़ितों से मिले उन्हें राहत सामग्री भी दी. इस दौरान कैंपियरगंज के विधायक  फतेहबहादुर सिंह भी मौजूद रहे. फतेबहादुर सिंह ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ और सांसद रवि किशन के सानिध्य में  कैम्पियरगंज  विधानसभा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की लगातार निगरानी की जा रही है. पीड़ितों के लिए राहत पैकेज घर-घर पहुंचाए जा रहे हैं. पीड़ितों की हर संभव मदद की जा रही है. 


ये भी पढ़ें- Congress Presidential Election: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए वोटिंग जारी, लखनऊ में वोट डालेंगे करीब 1500 डेलिगेट