Gorakhpur News: गोरखपुर रेलवे (Gorakhpur Railway Station) और बस स्टेशन से टैक्सी (Taxi) बुक कर अपने गंतव्य को जाने वाले सावधान हो जाएं. टैक्सी में बैठने से पहले टैक्सी ड्राइवर की ठीक से पड़ताल भी कर लें. कहीं ऐसा न हो कि जल्दी घर पहुंचने के फेर में आप कहीं रास्ते में ही लुट जाएं या आपकी जान पर बन आए, गोरखपुर पुलिस (Gorakhpur Police) ने टैक्सी चालक बनकर सवारियों को लूट का शिकार बनाने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनसे लूट के रुपये और इस्तेमाल की जाने वाली दो वैगन आर कार बरामद की है.
टैक्सी चालक बनकर लूटते थे
गोरखपुर के एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर बनकर यात्रियों को लूट का शिकार बनाने वाले चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश रेलवे स्टेशन और बस अड्डे समेत अन्य स्थानों से सवारियों को बैठाकर उन्हें रास्ते में लूटने का काम करते थे. वे सवारियों को डर दिखाकर उनके रुपये और मोबाइल लूट लेते थे. यही नहीं जब कोई सवारी विरोध करती तो ये उनके साथ मारपीट तक करते थे और उन्हें गाड़ी से उतार कर वहां से फरार हो जाते थे.
ऐसे बनाते थे लोगों को अपना शिकार
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर और एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने घटना के बारे में सिलसिलेवार बताते हुए कहा आरोपियों ने 28 अक्टूबर को एक बजुर्ग, 26 अक्टूबर को खोराबार से 8 हजार रुपये और कैंट थानाक्षेत्र से एक अन्य सवारी से कुल 6 लाख 56 हजार रुपये की लूट की. 28 को हुई लूट की घटना पुलिस ने कुशीनगर के हाटा के रहने वाले पीड़ित रमाकांत जायसवाल ने बताया कि वो बिहार के हाजीपुर से गल्ला के रुपये वसूलकर वापस लौटे तो छावनी स्टेशन पर काफी रात हो गई. उन्होंने एक कार में दो सवारियों को देखा तो वो उसमें सवार हो गये. रास्ते में जगदीशपुर के पास उन्होंने मिलकर उनके 6 लाख 56 हजार रुपये लूट लिए. विरोध करने पर मारपीट की और उनका बैग लूटकर उन्हें जबरन कार से जगदीशपुर खोराबार के पास उतार दिया. पीड़ित ने दो आरोपियों की पहचान की है. दो अभी पकड़े नहीं गए हैं.
एसएसपी ने जानकारी दी कि आरोपियों की पहचान बिहार में पूर्वी चंपारण के डुमरियाघाट थानाक्षेत्र के पकड़ी के रहने वाले विजय महतो, मिथिलेश कुमार, सोनू कुमार और शत्रुघ्न साहनी के रूप में हुई है. इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 392 और 411 के तहत कैंट और आईपीसी की धारा 394 के तहत खोराबार में मुकदमा दर्ज रहा है. इनके खिलाफ पूर्व में बिहार के मुजफ्फरपुर जीआरपी में आईपीसी की धारा 419, 420, 414, 34 और 8 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
लूट के रुपये और दो वैगन आर कार बरामद
पुलिस ने इनके पास से लूट के 4 लाख और 8 हजार रुपये बरामद किए है. इसके साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई दो वैगन आर कार बरामद की गई हैं. एसएसपी ने बताया कि कैंट, खोराबार और एसओजी टीम के साथ सर्विलांस और आईटीएमएस की मदद से सीसीटीवी के आधार पर लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. पुलिस इनके दो साथी दीपक कुमार और सोनू साहनी की तलाश कर रही है. लूट के बाकी रुपये इन्हीं दोनों के पास हैं. ये महीने में एक से दो बार गोरखपुर आकर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. इसी तरह वो अन्य जनपदों में भी लूट की वारदातों को अंजाम दिया करते थे.
ये भी पढ़ें- कानपुर के पास पूर्वा एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश विफल! इस स्टेशन के पास हुई घटना, जांच शुरू