Gorakhpur Police Encounter: यूपी के गोरखपुर (Goraakhpur) में पुलिस को 29 जून की सुबह एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां के हरपुरबुदहट और सिकरीगंज थाने की पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में संतकबीर नगर (Sant Kabir Nagar) के शातिर लुटेरे रणजीत यादव उर्फ सोखा को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ गोरखपुर, संतकबीर नगर और बस्ती (Basti) में 14 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने उसके पास से तमंचा, जेवरात, मोबाइल फोन और चोरी की बाइक बरामद की है.
पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली
गोरखपुर के हरपुरबुदहट थानाक्षेत्र के देवरिया गांव के पास बुधवार की तड़के करीब 3.30 बजे पुलिस और बदमाश रणजीत यादव उर्फ सोखा के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई जिससे वो घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. खबर के मुताबिक देवरिया गांव के पास चांदपार में हरपुरबुदहट थाने के एसओ नितिन रघुनाथ उपाध्याय और सिकरीगंज थाने के एसओ दीपक कुमार सिंह टीम के साथ गश्त कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने बाइक से एक युवक आते हुए देखा, पुलिस टीम ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने जवाबी फायर कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की.
Allahabad High Court की अहम टिप्पणी, कहा- अहम पदों पर बैठे लोकसेवकों को जांच करना तक नहीं आता
14 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे हैं दर्ज
रणजीत यादव एक शातिर लुटेरा. उसने गोरखपुर के हरपुर-बुदहट में 25 जून की रात हुई लूट की घटना में शामिल होने की बात कुबूल की है. आरोपी के पास से पुलिस को भारी मात्रा में पीली और सफेद धातु के बने जेवरात, दो मोबाइल फोन, चोरी की बाइक और तमंचा बरामद हुआ है. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक उसके ऊपर गोरखपुर, संतकबीरनगर और बस्ती जिले में लूट, धमकी और मारपीट के साथ आर्म्स एक्ट में 14 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें-