UP News: गोरखपुर में पूर्व केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री और राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के आठ साल पूरा होने उनकी योजनाओं के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके द्वारा लागू की गई योजनाओं की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड काल में जो वैक्सीन विश्व के कई देशों को उपलब्ध कराकर सहृदयता का परिचय दिया है. यहीं वजह है कि किसी भी प्रकार के संकट और उसके समाधान के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम को विश्व के नायकों द्वारा ढूंढा जाता है.
पीएम ने किया है जनहित में कार्य
सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार को आठ साल हो गए हैं. इन आठ वर्षों में जनता ने उनको जो चुनकर भेजा था. उन्होंने पूरी तरह से जनहित कार्यों को किया है. उन्हीं जनहित के कार्यों को बताने के लिए वे आए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभिन्न योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, जन-धन खाता, किसान सम्मान निधि और पूर्वी यूपी को पूरी तरह से विकसित करने का काम हो.
पीएम ने विश्व में भारत के सहृदयता को किया सिद्ध
जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म करने, राम मंदिर निर्माण, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के साथ सम्पूर्ण भारत के उत्थान का कार्य किया है. कोरोना की भीषण महामारी में भी तीन प्रकार से प्रथम, द्वितीय और तृतीय डोज देने का काम किया, न केवल भारत अपितु भारत की बनी वैक्सीन को अन्य देशों को देकर भारत की सहृदयता को सिद्ध करने का काम किया है.
पीएम ने लांच किया जन समर्थन एक
आज विश्व के देशों के द्वारा भी किसी भी प्रकार के संकट और समाधान की बात आती है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम को विश्व के नायकों द्वारा ढूंढा जाता है. हाल ही में 23 हजार करोड़ रुपए का काम किसान निधि देने का काम किया. आज प्रधानमंत्री ने जन समर्थ एप को लांच किया है. भारत सरकार की 9 विभागों की 13 विभागों की 13 योजनाओं का लाभ और बैंक ऋण लिया जा सकता है.