Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) में लगातार हो रहे चौतरफा विकास ने गोरखपुरवासियों के चेहरे की खुशी को कई गुना बढ़ा दिया है. पूर्वांचल के मिनी जुहू चौपाटी कहे जाने वाले रामगढ़ ताल (Ramgarh Taal) की तर्ज पर अब गोरखपुर के राजघाट (Rajghat) पर राप्ती नदी के तट के दोनों छोर पर बने गोरक्षनाथ घाट और रामघाट पर भी पर्यटक बोटिंग का लुत्फ उठा सकेंगे. गोरखपुर के महापौर सीताराम जायसवाल ने बोटिंग का शुभारम्भ कर गोरखपुर और आसपास के जिलों के लोगों की तरह ही यहां आने वाले सैलानियों को भी अनोखी सौगात दी है.
रामगढ़ ताल का कायाकल्व
यूपी में साल 2017 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से जहां रामगढ़ ताल का कायाकल्प हो गया है. रविवार को गोरखपुर के महापौर सीताराम जायसवाल ने रामघाट पर हरी झंडी दिखाकर बोटिंग का शुभारम्भ किया. योगी सरकार 1.0 में ही राजघाट के राप्ती तट पर पूरब छोर पर बने गोरक्षनाथ घाट और पश्चिमी छोर पर बने रामघाट का कायाकल्प हो चुका है. राजस्थानी पत्थर और शिल्प यहां की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं. यहां का कायाकल्प होने के बाद से ही गोरक्षनाथ घाट और रामघाट पर्यटकों को लुभाने लगा है. तो वहीं रामगढ़ ताल की तरह अब यहां भी बोटिंग का शुभारम्भ होने से यहां मुक्तिपथ होने के बावजूद पर्यटन का केन्द्र भी बन गया है.
गोरखपुर में लें बोटिंग का मजा
पहले दिन यहां पर दो मोटर बोट और एक स्पीड बोट का शुभारम्भ किया गया है. बच्चों के मनोरंजन के लिए किड्स बोट भी शुरू होगी. नगर निगम यहां पर रोजगार सृजन के लिए भी प्लान तैयार कर रहा है. गोरखपुर के इको टूरिज्म के क्षेत्र में एक और सौगात मिल गई है. नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया, राप्ती नदी के दोनों घाट महायोगी गुरु गोरक्षनाथ घाट और श्रीरामघाट के बीच मोटर बोट, स्पीड बोट आदि चलाने के लिए नगर निगम की ओर से टेंडर निकाला गया था. टेंडर के बाद एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से करार हुआ है.
छठ पूजन के दौरान कंपनी ने स्टीमर बोट का ट्रायल भी किया गया था. कंपनी के पास इस काम का पूर्व अनुभव भी है. स्टीमर बोट अच्छी तरह से काम करती मिली. साथ ही राप्ती नदी के दोनों घाटों पर फूड कोर्ट और बच्चों के लिए झूले समेत अन्य मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे. यहां आने वाले लोगों को ज्यादा सुविधाओं के साथ रामगढ़ताल झील से कम शुल्क लिया जाएगा. यहां दो मोटर बोट, एक स्पीड बोट और बच्चों के लिए स्पीड बोट चलाई जा रही है. धीरे-धीरे यहां और भी बोट बढ़ाई जाएगी. मोटर बोट का किराया 50 रुपए और स्पीड बोट का 100 रुपए लोगों को देना होगा.
गोरखपुर के महापौर सीताराम जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर राप्ती नदी के दोनों तट का पर्यटन विकास धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए किया गया. अब यहां पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नौकायन केंद्र का शुभारंभ किया जा रहा है. यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. वे कहते हैं कि इस घाट को सुंदर और स्वच्छ बनाया है. नगर निगम ने इसके कायाकल्प की स्वीकृति दी थी. बोट का संचालन होने से गोरखपुर को पर्यटन का बढ़ावा मिलेगा. नौका विहार से अधिक सुविधाएं यहां पर होगी. यहां पर बच्चों को पार्क भी बनाया जाएगा. सुरक्षा को देखते हुए पर्यटकों को लाइफ जैकेट पहनकर बोटिंग कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें- Khatauli Bypoll: खतौली उपचुनाव के लिए सपा गठबंधन से RLD ने किया उम्मीदवार के नाम का एलान, जानें किसे मिला टिकट