Gorakhpur Special 25: यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) की सुरक्षा अब ‘स्पेशल-25’ (Special 25) के हाथों में है. गोरखनाथ मंदिर पर पीएसी के जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद प्रमुख स्थलों की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है. यही वजह है कि गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने 25 पुलिसकर्मियों को गोरखा रेजिमेंट (Gurkha Regiment) से स्पेशल ट्रेनिंग दिलाकर एक नई फौज तैयार की है. जो शहर के प्रमुख स्थलों और भीड़-भाड़ वाले इलाके में आतंकियों से बगैर हथियार के भी निपटने में माहिर होंगे.
5 क्यूआरटी टीम के हवाले सुरक्षा
गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि गोरखपुर के विश्व प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर पर हुए आतंकी हमले के बाद ऐसी टीम को तैयार करने की जरूरत महसूस हुई. उन्होंने बताया कि 5 क्यूआरटी (Quick Response Team) बनाई गई है. सभी क्यूआरटी में एक दरोगा और चार सिपाहियों को रखा गया है. इस टीम को गोरखा रेजिमेंट में तीन दिन की स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है. उन्होंने बताया कि गोरखनाथ मंदिर, गीता प्रेस, एयरपोर्ट, रेलवे और बस स्टेशन के साथ किसी भी प्रमुख स्थल और भीड़भाड़ वाली जगहों पर इस टीम को तैनात किया जाएगा.
बिना हथियार भी कर सकेंगे आतंकियों का मुकाबला
इस टीम का उद्देश्य ये है कि शहर में किसी भी तरह की आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के मंसूबे को नाकाम किया जा सके. उन्होंने बताया कि इसी वजह से 4 हजार पुलिसकर्मियों में से इन ‘स्पेशल-25’ को सेलेक्ट किया गया है. इस टीम को बगैर हथियार के भी आतंकियों को पटखनी देने की ट्रेनिंग दी गई है. किस तरह आतंकियों का सामना होने पर बगैर हथियार के उन्हें काबू में करना है, ये इसमें भी माहिर होंगे. इन पुलिसकर्मियों को खाकी वर्दी नहीं पहननी होगी. इनके लिए स्पेशल ड्रेस कोड (सफारी) भी तैयार किया जाएगा. आतंकियों के अलावा शहर में दंगाइयों से निपटने के लिए भी इनकी मदद ली जाएगी. खास बात ये है कि इनकी उम्र 25 से 30 साल के बीच है.
गोरखा रेजिमेंट से पूरी हुई ट्रेनिंग
‘स्पेशल-25’ की ट्रेनिंग गोरखपुर के कूड़ाघाट स्थित गोरखा रेजिमेंट के बेस सेंटर पर पूरी हो चुकी है. इन पुलिसवालों की 5 क्यूआरटी बनाई गई है. हर टीम का दरोगा अपनी टीम को लीड करेगा. इस टीम को चाकू के हमले से बचने, चाकू से दुश्मन पर हमला करने, आंखों पर पट्टी बांधकर अंधेरे में भी किसी का मुकाबला करने की ट्रेनिंग दी गई है. इसके अलावा खुखरी (एक तरह का चाकू) का इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग से इन्हें लैस किया गया है. इन जवानों को अत्याधुनिक हथियार चलाने की भी स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है.
Ghaziabad News: बीजेपी नेता से हेलमेट के बारे में पूछने पर हुई झड़प, विवाद के बाद चौकी प्रभारी लाइन हाजिर
प्रमुख धार्मिक स्थलों पर होगी नजर
गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कई वीआईपी मूवमेंट की वजह से अधिकारियों को सुरक्षा को लेकर स्पेशल टीम की जरूरत महसूस होती रही है. ऐसे में ‘स्पेशल-25’ के गठन के बाद से अधिकारियों की चिंता थोड़ी कम जरूर हो जाएगी. इसके साथ ही प्रमुख स्थलों और शहर की सुरक्षा की चिंता से भी वे मुक्त हो जाएंगे. बीते दिनों गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी ने शहर के धार्मिक और प्रमुख स्थलों की सुरक्षा को लेकर सोचने पर मजबूर कर दिया था.
ये भी पढ़ें- Kanpur Violence: कानपुर हिंसा मामले में आरोपी बिल्डर हाजी वासी गिरफ्तार, पुलिस ने लगाया है ये आरोप