Gorakhpur News: छत्तीसगढ़ के युवक को ठगी का शिकार बनाने वाले गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 48 घंटे के अंदर सभी छह ठगों को गिरफ्तार कर ठगी 6 लाख रुपए और 250 नकली सोने के सिक्के बरामद किए हैं. गिरोह के सदस्यों ने नेपाल से तस्करी कर लाए जाने वाले सोना को सस्ते दाम पर देने के नाम पर युवक को झांसा देकर गोरखपुर बुलाया और नकली पुलिसवाला बनकर 8 लाख रुपए की ठगी कर फरार हो गए. छत्तीसगढ़ में साधु के वेश में गिरोह के एक सदस्य ने पहले दो नकली सोने के 5-5 ग्राम के सोने के सिक्के देकर झांसे में लिया. युवक ने उसकी जांच कराई, तो वो जांच में खरा निकला. यही वजह है कि युवक ठगों के झांसे में आ गया.


गोरखपुर के एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने ये खुलासा गोरखपुर पुलिस लाइन सभागार में घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कैम्पियरगंज थानाक्षेत्र में एक घटना घटित हुई. इसमें छत्तीसगढ़ से आए एक युवक के साथ धोखाधड़ी करके उससे 8 लाख रुपए ले लिए गए. पीड़ित युवक ने दो युवकों और अन्‍य चार आरोपियों के खिलाफ एक नामजद तहरीर दी गई. इसमें मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस एक्‍शन में आई और छह आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए लगभग 6 लाख रुपए बरामद किए हैं. 250 नकली सोने के सिक्के बरामद किए हैं. घटना में प्रयुक्त की गई तीन बाइक बरामद की गई है. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक युवक साधु के वेश में मिला. ये करीब तीन महीने पहले की घटना है.


छत्तीसगढ़ के युवक को साधु ने दिया झांसा


छत्तीसगढ़ के युवक को झांसे में लेकर साधु ने सस्‍ता सोना दिलाने का झांसा दिया. उसे यहां पर बुलाया गया और आरोपी ने अन्य साथियों से मुलाकात कराई. पहले उसे 5-5 ग्राम के दो सोने के सिक्के झांसे में लेने के लिए दिए गए. उसने उसे छत्तीसगढ़ में चेक करवाया. चेक करवाने पर सोना सही पाया गया. लालचवश युवक दोबारा यहां पर 8 लाख रुपए लेकर आया. वहां पर आरोपियों ने दो आरोपियों ने नकली पुलिस बनकर पैसे ले लिए और वहां से चले गए. पीड़ित युवक थाने पर पहुंचा और पुलिस को सारी घटना के बारे में जानकारी दी. पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कैम्पियरगंज पुलिस और स्वाट टीम ने सर्विलांस की मदद से सभी छह आरोपियों को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर 6 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं.


एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने दी ये जानकारी
 
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि ये पूरा मामला सस्‍ता सोना खरीदने के चक्कर में हुआ है. इनको बताया गया कि नेपाल से तस्करी से आने वाला सस्‍ता सोना उन्हें दिया जाएगा. इसी लालच में वे ठगी का शिकार हुए हैं. अभी तक की पूछताछ में एक ही घटना सामने आई है. हालांकि ये गिरोह पूर्व में मुंबई में एक्टिव रहा है. मुंबई में भी जानकारी हासिल की जा रही है कि इस गिरोह ने कोई घटना वहां पर तो नहीं की है. इसमें एक घटना मुंबई में की गई है. जिसमें इसी युवक से 40 लाख रुपए लिया गया था. उसकी पुष्टि मुंबई द्वारा किया जा रहा है.


आरोपियों की पहचान देवरिया जिले के बघौचघाट थाना क्षेत्र के नौगावां के पकहा टोला के रहने वाले 54 वर्षीय रामायण सिंह कुशवाहा, महाराजगंज जिले के सोनौली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर के 65 वर्षीय लाल बिहारी यादव, संतकबीरनगर जिले के बखिरा थाना क्षेत्र के सहसराव के 43 वर्षीय राकेश चौधरी, महराजगंज के सोनौली थानाक्षेत्र के वाल्मीकि नगर वार्ड नंबर 11 के 40 वर्षीय शहाबुद्दीन, संतकबीरनगर के बखिरा के दुर्ग जोत के 27 वर्षीय एक लाख और गोरखपुर के पीपीगंज थाना क्षेत्र के जंगल बिहुली बैलोहा के रहने वाले 50 वर्षीय खुर्शीद के रूप में हुई है. सभी को पुलिस ने कैम्पियरगंज के राजपुर से सुबह 9.30 बजे गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406, 411 के तहत केस दर्ज कर न्‍यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


Kanpur News: कानपुर के इस अस्पताल में फोर्थ क्लास कर्मचारी कर रहे हैं इलाज, नदारद हैं डॉक्टर


Champawat By-poll: चंपावत में पुष्कर सिंह धामी के लिए प्रचार करने पहुंचे CM योगी, कहा- 31 मई को बनेगा इतिहास