Gorakhpur News: यूपी के कई शहरों में बच्‍चा चोरी के शक में ग्रामीणों और भीड़ द्वारा निर्दोष लोगों की पिटाई का मामला सामने आने के बाद यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर (ADG Law & Order) ने सख्‍त आदेश जारी किया है. उन्‍होंने बच्‍चा चोरी के शक में निर्दोर्षों की पिटाई करने वालों पर एनएसए (NSA) की कार्रवाई का एलान किया है. इसके बावजूद बच्‍चा चोरी के शक में पिटाई का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. ताजा मामला यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) का है. जहां सोमवार की देर रात बच्‍चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने स्‍कार्पियो सवार दंपत्ति और ड्राइवर की पिटाई कर दी. 


बच्चा चोरी के शक में कार सवार दंपत्ति की पिटाई
गोरखपुर में सोमवार की देर रात 10 बजे के करीब बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने कार सवार दंपत्ति की पिटाई कर दी. ये घटना तिवारीपुर थाना क्षेत्र के डोमिनगढ़ पुल के पास की है. यहां ग्रामीणों ने काली रंग की लखनऊ नंबर की प्लेट लगी स्कॉर्पियों गाड़ी के शीशे तोड़ दिए. इसके साथ ही कार सवार दंपत्ति की पिटाई कर दी. भीड़ से बचने के लिए कार सवार पुलिस के आने तक कार में ही दुबके रहे. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें नहीं पता कि ये लोग कहां से आए थे. ग्रामीणों का आरोप है कि वो एक बच्चे को चुराकर लाए थे. जिसे इन्होंने एक सफेद रंग की कार में बिठा दिया है. 


Ankita Bhandari Case: अंकिता भंडारी की मां का सरकार पर गंभारी आरोप, कहा- जबरन कर दिया अंतिम संस्कार, चेहरा भी नहीं देख पाई


ड्राइवर से पूछताछ में सामने आई एक बड़ी बात


ग्रामीणों ने जब कार के ड्राइवर को पकड़कर उससे सच्‍चाई जानने की कोशिश की, तो उसने बताया कि वो मऊ जिले के मोहम्‍मदाबाद से सवारी लेकर आया है. कार सवार पति-पत्‍नी हैं. उन्‍होंने गोरखपुर चलने की बात कही थी. बच्‍चे के बारे में उसे जानकारी नहीं है. उन लोगों को गोरखपुर में कहां जाना था, उसे ये भी नहीं पता है. ड्राइवर ने कहा कि इन दोनों के साथ एक लड़का भी था उसे गाड़ी में बिठा लिया. ड्राइवर ने इस बात को भी माना है कि एक कार आई थी, जो इस दंपत्ति के साथ मौजूद लड़के को लेकर गई. गांववालों ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वो चली गई. कार के ड्राइवर का कहना है कि महिला ने खुद के गर्भवती होने के साथ अस्पताल जाने की बात कही थी. महिला और पुरुष दोनों दंपत्ति हैं. 


मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना स्थल पर पहुंचे गोरखपुर के सीओ कोतवाली रत्नेश्वर सिंह ने बताया कि उन्‍हें स्‍कार्पियो गाड़ी में बैठे कुछ लोगों की ग्रामीणों द्वारा पिटाई की सूचना मिली थी. इस घटना में ड्राइवर और कार में सवार दंपत्ति को चोट भी आई हैं. उन्‍हें इलाज के लिए भेजा गया है. पूरे मामले में बच्‍चे की अदला-बदली की बात सामने आ रही है. जिसे लेकर इनकी भूमिका संदिग्ध लग रही है. स्‍कार्पियो सवार लोगों से पूछताछ की जा रही है. ये जांच के बाद ही पता चलेगा कि इसमें सच क्‍या है.


ये भी पढ़ें- 


यूपी में PFI के कई ठिकानों पर ATS और STF की छापेमारी, हिरासत में लिए गए एक दर्जन से ज्यादा नेता