Meerut News: मेरठ के एक सरकारी स्कूल में छात्रों को उर्दू में प्रार्थना (Urdu Prayer) कराए जाने का मामला सामने आया है जिससे जिला प्रशासन (District Administraion) में हड़कंप मच गया है. ये मामला यहां के एक सरकारी (Government School) स्कूल है जहां बच्चों को उर्दू में प्रार्थना कराई जा रही है. इसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसके बाद प्रशासन तत्काल हरकत में आया और इस मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं.


मेरठ के स्कूल में उर्दू में प्रार्थना 


ये मामला मेरठ के माछरा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले बहरोड़ा गांव के आदर्श प्राथमिक विद्यालय की है. इस स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें छात्रों से सुबह की प्रार्थना उर्दू में कराई जा रही है. खबरों की माने तो इस स्कूल में तालीम भी उर्दू में ही दी जा रही है. ये वीडियो प्रार्थना में मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल से बनाई है. जिसके बाद इस सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. लोग अब सरकारी स्कूल में धर्म विशेष की प्रार्थना कराये जाने के लेकर सवाल उठा रहे हैं. 


वीडियो वायरल होने प्रशासन में हड़कंप


इस मामले के सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.  मामला बढ़ने पर जिला प्रशासन हरकत में आया. मेरठ के डीएम ने इस मामले जांच के आदेश दे दिए हैं. डीएम का कहना है कि स्कूलों में छात्रों को शिक्षा देने और प्रार्थना कराए जाने का जो तरीका निर्धारित है और उसी तरीके से बच्चों को प्रार्थना और शिक्षा दी जानी है और इस बात को सुनिश्चित कराया जाएगा. इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच में जो भी दोषी आएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- UP Bypolls: यूपी उपचुनाव में किधर जाएगा मायावती का वोटर? BSP सांसद दानिश अली ने दिया जवाब