UP News: यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (Anandiben Patel) सोमवार को अचानक लखनऊ (Lucknow) के नेशनल इंटर कॉलेज (National Inter Collage) पहुंची और यहां का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कॉलेज के छात्रों से बात की, जो छात्र नहीं आए थे उन्हें फोन कर अनुस्थित होने का कारण पूछा. वहीं दूसरी तरफ कॉलेज के क्लासरूम, लैब, स्टाफ रूम, ऑडिटोरियम और स्टोर रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान राज्यपाल कॉलेज में गंदगी को लेकर नाराज दिखाई दीं और उन्होंने परिसर की साफ सफाई के निर्देश दिए.
राज्यपाल का दिखा अलग अंदाज
निरीक्षण के दौरान आनंदी बेन पटेल का एक अलग ही अंदाज नजर आया, वो छात्रों को अभिभावक की तरह समझाती हुई दिखाई दीं, तो कभी शिक्षक की तरह उनकी पढ़ाई को लेकर सवाल किए. उन्होंने अनुपस्थित छात्रों को फोन लगाकर नहीं आने का कारण पूछा और समझाया कि जिस दिन वो गैरहाजिर रहेंगे उस दिन का पाठ उनसे छूट जाएगा, जिससे उनकी पढ़ाई का नुकसान होगा. इसलिए उन्हें रोजाना स्कूल आना चाहिए. राज्यपाल ने वहां मौजूद कई छात्रों से उनकी गतिविधियों, शिक्षा, पारिवारिक विषयों और स्कूल आने के साधनों की जानकारी ली.
छात्रों से पाठ्यक्रम से जुड़े पूछे सवाल
छात्रों से बात करते हुए राजय्पाल ने उन्होंने कुल छात्रों और उपस्थित छात्रों की संख्या को ब्लैक बोर्ड पर लिखवाया और उनसे कहा कि उन्हें रोजाना इसी तरह अपनी उपस्थिति को बोर्ड पर लिखना चाहिए. इसके बाद उन्होंने पाठ्यक्रम को लेकर सवाल किए और लैब में प्रैक्टिकल भी करवाए.
गंदगी और धूल देखकर आया गुस्सा
छात्रों से बात करने के बाद राज्यपाल ने पूरे परिसर का दौरा किया. उन्होंने स्टाफ रूम देखा, क्लासरूम का जायजा लिया, लैब देखी और ऑडिटोरियम का भी दौरा किया. इस दौरान उन्हें कई जगह गंदगी और बेंचों पर धूल जमी देखी, जिससे उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने कॉलेज प्रशासन से नाराजगी जाहिर की. उन्होंने निर्देश यहां साफ-सफाई के निर्देश दिए. आनंदी बेन पटले जब निरीक्षण करने पहुंची तो उनके साथ डीएम सूर्यपाल गंगवा और प्रिंसिपल रामचंद्र भी मौजदू रहे.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: लोकसभा चुनाव को लेकर CM योगी का बड़ा दावा- यूपी की सभी सीटों पर जीतेगी BJP