Grand Laxman Temple: अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) के बाद अब लखनऊ में भव्य लक्ष्मण मंदिर(Grand Laxman Temple) का निर्माण किया जाएगा. जानकीपुरम एक्सटेंशन(Jankipuram Extension) में गुरुवार को प्रस्तावित मंदिर का भूमि पूजन होगा. श्री लक्ष्मण पीठ सेवा न्यास के अध्यक्ष पंडित धीरेंद्र वशिष्ठ (Dhirendra Vashisht) ने कहा कि मंदिर एक एकड़ जमीन में बनेगा और इसकी ऊंचाई 81 फीट होगी.


साथ ही उन्होंने कहा कि, "मंदिर के निर्माण में लगभग पांच साल लगेंगे और इसे मीनाक्षी तिवारी (Meenakshi Tiwari) और सुनील श्रीवास्तव (Sunil Shrivastava) द्वारा डिजाइन किया जा रहा है." मंदिर में लक्ष्मण, उनकी पत्नी उर्मिला की मूर्तियां होंगी और शिव परिवार और राम दरबार की भी मूर्तियां होंगी. यह एक वृद्धाश्रम मंदिर परिसर का हिस्सा होगा, जिसका नाम उर्मिला के नाम पर रखा जाएगा.


अयोध्या के राम मंदिर को भिलाई का लोहा देगा मजबूती


बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. अयोध्या के राम मंदिर से देश-दुनिया के करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी है. मंदिर के निर्माण के लिए राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ का भिलाई स्टील प्लांट लोहे की सप्लाई कर रहा है. अभी तक 190 टन टीएमटी स्टील भेजा जा चुका है. यह भिलाई के लिए गर्व की बात है कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण कार्य में भिलाई के स्टील का प्रयोग किया जा रहा है.


अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के निर्माण की मजबूती के लिए विशेष तरह के स्टील का उपयोग किया जा रहा है जिसके लिए सेल-बीएसपी द्वारा अब तक विभिन्न आयामों के 550 डी ग्रेड की लगभग 190 टन टीएमटी बार की सप्लाई कर चुका है. इस परियोजना के लिए टीएमटी बार का उत्पादन प्लांट के आधुनिक बार एंड रॉड मिल और मर्चेंट मिल दोनों में किया गया है. आपूर्ति की गई सामग्री में बार एंड रॉड मिल में उत्पादित 550 डी ग्रेड के 12 मिमी व्यास वाले लगभग 120 टन टीएमटी बार और मर्चेंट मिल में उत्पादित समान ग्रेड वाले 32 मिमी व्यास वाले लगभग 65 टन टीएमटी बार शामिल हैं.


यह भी पढ़े:-


UP: 'जिस दिन पीएम कहेंगे उसी दिन मैं राज्यपाल का पद छोड़ दूंगा' मेरठ में बोले सत्यपाल मलिक


Champawat By Poll : सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए प्रचार करेंगे योगी, स्मृति ईरानी और अनुराग ठाकुर भी करेंगे रैलियां