Ayodhya News: भारत गौरव ट्रेन का अयोध्या में हुआ भव्य स्वागत, स्टेशन पर दिखी कला-संस्कृति की शानदार झलक
Ayodhya News: भारत गौरव ट्रेन बुधवार सुबह अयोध्या के रेलवे स्टेशन पर पहुंची, जहां पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और अयोध्या से सांसद लल्लू सिंह ने फूलों के साथ इसका स्वागत किया.
Bharat Gaurav Train Reached Ayodhya: कला, संस्कृति और धार्मिकता को समेटे भारत गौरव स्पेशल ट्रेन आज अयोध्या पहुंची. इस दौरान अयोध्या रेलवे स्टेशन पर एकदम अलग नजारा दिखाई दिया. यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और अयोध्या सांसद लल्लू सिंह समेत तमाम अधिकारियों ने फूलों से इस ट्रेन का स्वागत किया. जिसे देखकर तीर्थयात्री भी मंत्रमुग्ध हो गए. भारत गौरव स्पेशल ट्रेन 480 तीर्थ यात्रियों को लेकर बुधवार सुबह अयोध्या पहुंची. जहां यात्रियों का सांस्कृतिक एवं पारंपरिक कार्यक्रमों से भव्य स्वागत किया गया. इस ट्रेन के जरिए तीर्थयात्री भारत भर के सभी प्रमुख धर्म स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे और वहां की संस्कृति और धार्मिक आस्था से परिचित हो सकेंगे.
रेलवे स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत
अयोध्या रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद ही तीर्थ यात्रियों को अयोध्या के सांस्कृतिक और धार्मिक महत्त्व से परिचित कराया गया. धार्मिक स्वरूप को प्रदर्शित करने के लिए भगवान के स्वरूप खड़े दिखाई दिए तो वही पारंपरिक नृत्य और फोक डांस की टीमों ने तीर्थ यात्रियों को अभिभूत कर दिया. अयोध्या में दर्शन और पूजन के बाद बुधवार की रात 9:30 बजे ये सभी अयोध्या से गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन से रवाना हो जाएंगे. इस मौके पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि जो आस्थावान श्रद्धालु तीर्थ और धार्मिक स्थलों को भ्रमण करना चाहते हैं उनके लिए भारतीय रेल ने पर्यटन मंत्रालय के साथ ऐसी यात्राओं की शुरुआत की है. पर्यटकों के आने से रोजगार का सृजन होता है.
ट्रेन में मिलेगी भारतीय संस्कृति की झलक
इस ट्रेन के बारे में बताते हुए रेल कर्मचारी संजय अवस्थी ने कहा कि ट्रेन में 500 से ऊपर पैसेंजर हैं, ट्रेन में यात्रियों को नाश्ता, लंच और रात का खाना दिया गया. सभी को सात्विक भोजन दिया गया. यहां पर जो राम बारात आई उसे देखकर बुजुर्ग यात्री बेहद खुश हैं. ये ट्रेन जनकपुर, नेपाल जाएगी वहां से हम लोग बनारस आएंगे बनारस से चित्रकूट और वहां से घुमाते हुए नासिक जाएंगे. नासिक से हंपी किष्किंधा जो कर्नाटक में है वहां से हम लोग रामेश्वरम जाएंगे रामेश्वरम से भद्रचलम फिर वहां से वापस दिल्ली सफदरगंज स्टेशन अपने गंतव्य पर पहुंच जाएंगे. वहीं एक यात्री ने कहा कि उनका सफर बहुत अच्छा रहा है. वो काफी खुश हैं.
Azamgarh By Election: आजमगढ़ उपचुनाव की वोटिंग से पहले मायावती का बड़ा दावा, जानें- क्या कहा?
18 दिनों में पूरी होगी यात्रा
आपको बता दें कि भारत गौरव यात्रा के तहत तीर्थ यात्रियों की ये यात्रा 18 दिन और 17 रातों में पूरी होगी. इस दौरान ये 18000 किलोमीटर की धार्मिक यात्रा तय करेंगे. किष्किंधा के हंपी जहां हनुमान जी का जन्म स्थान है वहां से रामेश्वरम शिव की नगरी काशी यानी भारत के सभी प्रमुख तीर्थ स्थलों के साथ नेपाल के जनकपुर का भी यह ट्रेन दर्शन कराएगी. यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों को बेहतर एहसास दिलाने के लिए ट्रेन के अंदर मौजूद सभी कर्मचारी पारंपरिक परिधानों में नजर आए.
ये भी पढ़ें-