UP News: सरकारी विभागों में काम करने वाले अक्सर कर्मचारी और अधिकारी अपने तबादले के बाद भी कई दिनों तक कार्यमुक्त नहीं होते हैं. इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने ऐसे कर्मचारियों और अधिकारियों को लेकर सख्त फैसला लिया है. दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में कई अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले किए गए थे लेकिन तबादले के बाद भी वह कर्मचारी वहीं जमे हुए हैं ऐसे अधिकारियों का विकास मंत्री ने वेतन रोकने का आदेश जारी कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर ये लोग कार्यमुक्त नहीं होते हैं तो ऐसी स्थिति में इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
ट्रांसफर के बाद भी नहीं किया जा रहा कार्यमुक्त
दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 21 अधिकारियों को कार्यमुक्त किया था, लेकिन इनमें से कुछ अधिकारी अभी भी प्राधिकरण में बने हुए है. इनमे कुछ ऐसे अधिकारी हैं जो सालों से प्राधिकरण में ही काम कर रहे हैं. कई अधिकारियों का हाल में ही ट्रांसफर हुआ है फिर भी इन्हे कार्यमुक्त नहीं किया गया है और ये अब भी प्राधिकरण में काम कर रहे है.
Aligarh News: अलीगढ़ में खेतों में पानी को लेकर दबंगों ने की दलित परिवार से मारपीट, महिला को किया निर्वस्त्र
स्टाफ की कमी के कारण नहीं किया गया रिलीव
इस मामले में अब प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा है कि जिनका ट्रांसफर हो चुका है और इसके बाद भी वो अपने नए कार्यभार को संभालने की जगह पुराने कार्यालय में बने हुए है ऐसे अधिकारियों का वेतन रोका जाएगा. वहीं इस मामले में प्राधिकरण का कहना है कि स्टाफ की कमी की वजह से अधिकारियों को रिलीव नहीं किया गया है. शासन से जैसे ही नए पोस्टेड अधिकारी आ जाएंगे वैसे ही यहां से कार्यमुक्त किए गए अधिकारों को रिलीव कर दिया जाएगा.