Greater Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा में दादरी एनटीपीसी (Dadri NTPC) के डीजीएम का शव एनटीपीसी वाटर प्लांट के अंदर मिलने से हड़कंप मच गया है. इस मामले में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. इस घटना की खबर मिलते ही जारचा पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया. शुक्रवार को दोपहर डीजीएम (DGM) अपनी कार से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे. उनका फोन कार के अंदर ही मिला था और कार की खिड़कियां भी खुली हुईं थी. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.


कूलिंग टावर में मिला शव


दादरी एनटीपीसी प्लांट के कूलिंग टावर में डीजीएम का शव मिला. इस घटना की जानकारी तब लगी जब अधिकारी की कार और मोबाइल प्लांट के अंदर पड़े मिले तो उनकी तलाश शुरू की गई. करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद देर रात को उनका शव कूलिंग टावर में मिला. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. उधर, डीजीएम का शव मिलने के बाद यूनियन पदाधिकारी धरने पर बैठ गए और उन्होंने मृतक के परिजन को नौकरी देने की मांग की. अधिकारियों के काफी समझाने के बाद ही उन्होंने शव को हटाने दिया.  मृतक अधिकारी मूलत बनारस के रहने वाले थे और मौजूदा समय में एनटीपीसी टाउनशिप में ही परिवार के साथ रह रहे थे.


Bundelkhand Expressway: पीएम नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का किया उद्घाटन, 296 किलोमीटर लंबे हाईवे की ये है खूबियां


पुलिस को आत्महत्या का शक
पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया ये मामलाआत्महत्या का मामला लग रहा है. क्योंकि परिजनों का कहना है कि वह कुछ समय से डिप्रेशन में चल रहे थे. अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है. इनकी कार और मोबाइल कैंपस के अंदर ही मिले थे. पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अन्य पहलुओं के आधार पर भी जांच में जुट गई है. 


ये भी पढ़ें- 


Prayagraj Violence: मास्टरमाइंड जावेद पंप सहित सभी आरोपियों पर बढ़ाई गई एक और धारा, 30 लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई