Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में 11 साल के बच्चे के अपहरण मामले में पुलिस (Police) के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने बदमाशों से मुठभेड़ के बाद महज 10 घंटे के अंदर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है. बच्चे के अपहरण के बाद फिरौती में इन्होंने 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी. ये मामला इकोटेक फर्स्ट थाना क्षेत्र का है. चार अपहरणकर्ताओं में से दो पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार लिया, जबकि दो बदमाश मौके से फरार हो गए.
11 साल के बच्चे के अपहरण मामले में कामयाबी
दरअसल ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-1 पर वादी मेघसिंह निवासी लुस्कर ने पुलिस में अपने 11 साल के बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. इसी क्रम में उनके पास एक अज्ञात फोन आया जिसमें अपहरणकर्ता द्वारा उनके बेटे को छोड़ने के लिए 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई. जिसपर थाना इकोटेक-1 पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए ग्रेटर नोएडा जोन व सेन्ट्रल नोएडा जोन से पुलिस टीम व सर्विलांस टीम व स्वाट टीम गठित की गई.
पुलिस मुठभेड़ में दो अपहरणकर्ताओं को लगी गोली
इसी क्रम में सोमवार सुबह सूचना मिलने पर पुलिस ने जिला कारागार, लुक्सर के पास चेकिंग शुरू की तभी सामने से बच्चा लेकर आ रहे बदमाशों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जवाबी फायरिंग में दो अपहरणकर्ता विशाल मौर्य और रिषभ पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, दोनों के पैर में पुलिस की गोली लगी. जबकि दो बदमाश विशाल पाल और शिवम मौके से फरार हो गए. दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
UP Politics: अब्दुल्ला आजम पर ईडी फिर कसेगी शिकंजा! जौहर यूनिवर्सिटी मामले में लिया ये अहम फैसला
बच्चे को सकुशल बरामद किया गया
पुलिस को इन बदमाशों के कब्जे से 2 तमंचे, 2 खोखा कारतूस और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है. वहीं अपहृत बच्चे को भी बरामद कर लिया गया है. पूरी घटना का मास्टरमाइंड शिवम है, जो अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है. पुलिस का दावा है कि मुख्य आरोपी को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. अब इन बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने की कोशिश की जा रही है. पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद करने वाली पुलिस टीम को 50,000 रुपये का पुरस्कार देने का एलान किया है.
ये भी पढ़ें-