Basti News: यूपी के बस्ती (Basti) जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शादी समारोह के दौरान दूल्हे की पहली पत्नी मंडप में पहुंच गई. ये घटना यहां के लालगंज कमहरिया गांव की है. जहां शादी के दौरान दूल्हे की पहली पत्नी जैसे ही शादी के मंडप में पहुंची तो वहां पर हड़कंप मच गया. महिला ने दुल्हन के परिजनों के सामने दूल्हे की सारी पोल खोलकर रख दी, जिसके बाद इस शादी को रोक दिया गया. जैसे ही दूल्हे की सच्चाई लड़की के घरवालों को लगी शादी में आए बाराती भी भाग खड़े हुए.
शादी के मंडप में पहुंची दूल्हे के पहली पत्नी
खबर के मुताबिक परसरामपुर थाना क्षेऊ के लालापुर गांव के रहने वाला राम यादव बारात लेकर कमहरिया गांव पहुंचा था. तभी शादी समारोह में एक महिला दूल्हे को अपना पति बताते हुए मंडप में पहुंच गई. जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया. महिला ने बताया कि उसकी एक पांच साल की बेटी भी है. महिला के मुताबिक साल 2009 में उसकी राम यादव के साथ शादी हुई थी. शादी के बाद उन दोनों की एक बेटी भी है. ससुराल वाले आए दिन दहेज के लिए उसके साथ मारपीट किया करते थे. जिसके बाद पति ने उसे घर से भगा दिया और मुकदमा कर दिया. महिला ने भी उस पर मुकदमा कर रखा है ये मामला अदालत में चल रहा है.
यूपी में मंत्री के भतीजे की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, होमगार्ड के जवान के साथ मारपीट का आरोप
महिला ने खोली दूल्हे की सारी पोल
महिला ने बताया कि उसका पति आए दिन उसे दूसरी शादी की धमकी देता था. उसने तो एक बार ये तक कहा कि वो शादी कर चुका है और उसे दो बच्चे हैं. हाल ही में पीड़िता के रिश्तेदार ने बताया कि राम यादव दूसरी शादी करने जा रहा हैं जिसके बाद मेरे भाई ने जानकारी जुटाई और मैंने एसपी से मिलकर सारी जानकारी उनको दी. एसपी ने भी महिला का साथ दिया और पति को दूसरी शादी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. दुल्हन के घरवालों के सामने जब दूल्हे की हकीकत सामने आई तो बाराती भी वहां से भाग खड़े हुए.
पुलिस ने कराई दोनों की सुलह
पुलिस आरोपी दूल्हे को पकड़कर थाने ले गई जहां पहली पत्नी के साथ उसकी सुलह करवा दी गई. एसपी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं. जिसके बाद दोनों पति पत्नी में समझौता करवा कर घर भेज दिया गया है. फिलहाल ये घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-