Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर में पुलिस (Hamirpur Police) ने फर्जी विधायक बनकर अवैध वसूली करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों बदमाश अपनी कार पर विधायक (MLA) और बीजेपी का झंडा (BJP Flag) लगा कर चलते थे. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के पास से दो तमंचे और अवैध वसूली कर अर्जित किया गया धन भी बरामद किया है. ये दोनों बदमाश खुद को विधायक बताकार ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे थे तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. 


फर्जी विधायक बन अवैध वसूली


हमीरपुर सदर कोतवाली पुलिस के मुताबिक उन्हें बुधवार रात को सूचना मिली कि दो युवक अपने आपको को विधायक बता कर मौरम ट्रकों से अवैध वसूली करने में लगे हैं. सदर कोतवाली पुलिस ने जब दबिश दी तो दोनो अभियुक्तों ने अपनी स्कार्पियो गाड़ी से भागने की कोशिश की. यही नहीं जब एक सिपाही उनकी कार के सामने आ गया तो उन्होंने उस पर गाड़ी तक चढ़ाने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर घेराबंदी करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से तमंचा और कारतूस समेत 71,490 रुपए की नगद मिले हैं. 


पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया
सदर कोतवाली पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि दोनों कानपुर में किदवई नगर के रहने वाले हैं. हमीरपुर एसपी शुभम पटेल ने बताया की पूछताछ में पता चला है कि पकड़े गए अभियुक्तों का नाम अनिरुद्ध सिंह और निर्भय सिंह है. ये दोनों काफी समय से स्कार्पियो गाड़ी में हूटर लगा कर और विधायक लिख कर चल रहे थे. इनके खुद के दो ट्रक हमीरपुर से मौरम लेकर निकलते हैं. इसी की आड़ में यह दोनों अन्य ट्रकों से विधायक बन कर अवैध वसूली भी करते थे. पुलिस ने इनके ट्रकों को भी बरामद कर लिया है जो अवैध तरीके से मौरम लेकर निकल रहे थे. पुलिस ने पकड़े गए दोनों फर्जी विधायकों के खिलाफ 5-5 मुकदमे दर्ज कराए हैं.


ये भी पढ़ें-