Hamirpur News: हमीरपुर जिले (Hamirpur) के थाना सुमेरपुर कस्बे में गुटखा फैक्ट्री (Gutkha Factory) में टैक्स चोरी के मामले में तीन दिन तक चली छापेमारी के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. एसडीएम (SDM) सदर को मौके से भारी मात्रा में गुटखे बनाने का सामान बरामद हुआ है. इस मामले में पान मसाला मफियाओं व मौके से पकड़े गए मजदूरों सहित 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं मुकदमा दर्ज होने से पहले ही कई माफिया भूमिगत हो गए हैं. जांच के बाद करोड़ों की टैक्स चोरी सामने आने की संभावना है.


गुटखा फैक्ट्री पर छापेमारी
दरअसल हमीरपुर में मुन्नीलाल गुप्ता ने 40 साल पहले एक छोटी सी मशीन लगाकर गुटखा बनाने का कारोबार शुरू किया था. इस कारोबार ने रातों-रात मुन्नीलाल की किस्मत बदल दी. उन्होंने टैक्स की चोरी करके करोड़ों रुपए की संपत्ति बना डाली. एसडीएम सदर रविन्द्र कुमार को टैक्स चोरी होने की भनक लगी तब उन्होंने 13 जुलाई को इनकी फैक्टरी पर छापा मारा और भारी मात्रा में बगैर कागजात के सुपारी, तंबाखू, बना अधबना पान मसाला बरामद किया. इसके बाद 15 जुलाई को उन्होंने फिर छापेमारी की. जिसमें एसडीएम सदर को फिर भारी मात्रा में सामग्री मिली.


13 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज


ये छापेमारी लगातार तीन दिन तक चली. इस दौरान ग्यारह से ज्यादा मकानों में प्रशासन को गुटखा बनाने की मशीनों के साथ गुटखे में इस्तेमाल होने वाली सामग्री मिली. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. छापेमारी के बाद पुलिस ने पूरी फैक्ट्री की सीज कर दिया और इस मामले में तेरह लोगों को नामजद करते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.


इन लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा


सीओ सिटी ने बताया कि राकेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, मुन्नीलाल गुप्ता, ऋतिक उर्फ मोनू गुप्ता, गोलू उर्फ अटल गुप्ता, अरविंद गुप्ता, लड्डू गोपाल गुप्ता, जगतबाबू गुप्ता, आदित्य गुप्ता, प्रेमनारायण गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, आशीष गुप्ता निवासी सुमेरपुर व सोनू गुप्ता निवासी सिसोलर के खिलाफ धारा कूट रचित दस्तावेजों से धोखाधड़ी करने व 59 खाद्य सुरक्षा अधिनियम समेत अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने प्रेम नारायण, प्रदीप व आशीष को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. अन्य लोग मुकदमा दर्ज होते ही भूमिगत हो गए हैं. 


UP में 11 अगस्त के बाद विधानपरिषद में और मजबूत होगी BJP! दो और सीटों पर जीत तय


भारी मात्रा में गुटखा बनाने का सामान बरामद
पुलिस को इस छापेमारी के दौरान मौके से तंबाकू 485 बोरा, कटी सुपारी 28 बोरा, सफेद पन्नी 58 बोरी, रैपर रोल 34 बोरी, गुटखा मशीन 8 अदद, इलेक्ट्रानिक कांटा दो, सुपारी अपमिश्रित तंबाकू सात बोरी, सुपारी पैकेट 131 अदद, सुपारी बुरादा 22 बोरी, पैकिंग रोल 85 बोरी, पैकिंग पाउच 84 बोरी, केमिकल 6 केन, केमिकल रिफाइंड ग्लिसरीन 8 ड्रम, तंबाकू चूरा लकड़ी 19 बोरी, पिपरमेंट 10 किलो, लौंग 1.300 किग्रा मौके से बरामद हुआ है. 


ये भी पढ़ें- 


LULU Mall विवाद: CM Yogi Adityanath बोले- राजनीति का अड्डा बना दिया, लखनऊ के अधिकारियों को दिए ये सख्त निर्देश